छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत वार्ड क्र. 04 स्थित पुरैना तालाब के सफाई का कार्य किया गया

जामुल- नगर पालिका जामुल में रजत जयंती ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वार्ड क्र. 04 स्थित पुरैना तालाब में सफाई का कार्य किया गया। नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि यह अभियान राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित है। स्वच्छता कार्य एक जन आंदोलन है जिसको हम सबको आपस में मिलकर सफल बनाना है। इस स्वच्छता अभियान में मैं हमारे नगर की सभी सम्मानीय नागरिक गणों से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में अपने स्वयं के वार्ड हो या नगर के अन्य सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने में सहभागिता प्रदान करें।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमति सीमा बक्शी ने स्वच्छता कार्यक्रम में 1 दिन में 1 घंटा का समय प्रदान करने नागरिकों का आह्वान किया और अपील की, कि आम जन सहयोग से ही हमारा नगर पालिका जामुल स्वच्छ एवं साफ होगा। अतः इस प्रकार के कार्यों में नगरवासियों से सहयोग अपेक्षित है। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में पार्षदगण रेखराम बंछोर, सरोजनी चंद्राकर, रामदुलार साहू, ओम प्रकाश साहू, उमेन्द वर्मा, संजय शर्मा, विशेश्वर वर्मा, लेखराम साहू, दुर्योधन साहू सहित उप अभियंता सचिन भागवत, राजस्व अधिकारी हरीश साहू, राजस्व उप निरीक्षक हीम्मत मंडावी, वेदांत वर्मा, बशीर खान, गौरव केशरवानी, मोहन वर्मा, आशा जंघेल सहित महिला समूह के सफाई मित्र सभी भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button