छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
गणपति विहार में उत्साह के साथ मनाया गया हरेली पर्व

दुर्ग-स्थानीय बोर सी स्थित गणपति विहार कॉलोनी के फेज 4 में हरेली पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खेल मैदान के किनारे पौधे लगाए गए। पर्यावरण मित्र भागवत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलोनी में आंवला,करंज,नीम,गुलमोहर,कदंब के पौधे लगाए गए। पिछले हरेली पर्व पर लगाए गए सभी पौधे शतप्रतिशत सुरक्षित हैं ।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार अमृत,डी आर गंधर्व,सुशील चंद्र तिवारी,रघुवीर सिंह,प्रेम नारायण,ललित उपाध्याय,लोकेश साहू,धुरंधर,डी लोकेश,गजेन्द्र देवांगन,जम्बूलकर, संदीप,सहित कालोनी के निवासी उपस्थित थे।पौधों की पूजा अर्चना के साथ ही रक्षा सूत्र बांध गया।इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया।आभार प्रदर्शन भागवत वर्मा ने किया।