श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में स्वस्थ नारी स्वस्थ्य परिवार अभियान हुआ संपन्न

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में विकसित भारत 2047 के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में मेडिकल कैंप,जागरूकता रैली,संगोष्ठी,ग्राम में अभियान,पोस्टर स्पर्धा,खेलकूद के जरिए स्वास्थ आदि पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दीपक सिंह ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा इस वर्ष नारी स्वास्थ और सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की है। राष्ट्रीय सेवा योजना,फार्मेसी संकाय,खेल विभाग के द्वारा विधार्थियों के लिए आयोजन किए जा रहें है।
रक्तदान शिविर्बका आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के 51 विधार्थियों ने रक्तदान किया।
फार्मेसी संकाय के द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में रक्तचाप,मधुमेह, एनीमिया,सिकल सेल आदि का परीक्षण किया गया।विशेष कर छात्राओं का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया गया।
फार्मेसी इंस्टीट्यूट की प्राचार्य डॉ स्वर्णली दास पॉल ने बताया कि नारी स्वास्थ्य के लिए हमारे विश्वविद्यालय द्वारा अभियान ही नहीं विशेष शोध कार्य भी परियोजनाओं के माध्यम से चल रहें हैं।डॉ पॉल ने बताया कि कैंसर की दवा पर कार्य हो रहा है जो अंतिम चरण में है वहीं महिलाओं में एनीमिया की परेशानी दूर करने बिंदी पर कार्य हो रहा है जिसे लगाने से आयरन की कमी को दूर किया जा सकेगा।श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों के साथ संयुक्त प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है।
पोषण माह को ध्यान में रखते हुए स्कूल ऑफ फार्मेसी के विधार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली जो फार्मेसी दिवस के वृहद आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।
विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान संगोष्ठी में आयोजित किए गए कमला इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज में भी स्वास्थ्य और फार्मेसी की भूमिका पर आधारित आयोजन हुए। विश्वविद्यालय के प्राध्यापक
डॉ हेमंत बड़वाइक को विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की श्रेणी में रखे जाने पर उनके स्वास्थ्य संबंधी शोध कार्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी है।डॉ बड़वाइक के मार्गदर्शन में फार्मेसी के विद्यार्थी लगातार शहर में ही नहीं गांव में भी जागरूकता अभियान चला रहे है।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा,शिक्षण संस्थान की प्रेसिडेंट डॉ जया मिश्रा,सी ई ओ रुद्रांश मिश्रा,कुलपति डॉ ए के झा, कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट ने भी विकसित भारत 2047 के तहत नारी स्वास्थ्य, स्वस्थ्य परिवार अभियान के लिए किए जा उल्लेखनीय कार्य की बधाई शिक्षकों,विधार्थियों को दी है। मेडिकल कैंप और पोषण मार्गदर्शन को और अधिक गतिशील करने के निर्देश के साथ ही प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।