गरबा और डांडिया के बीच सरस्वती विहार स्कूल में मना नवरात्रि का पर्व

भिलाई-सरस्वती विहार स्कूल,हाउसिंग बोर्ड में शनिवार और रविवार के दिन डांडिया और गरबा के बीच नवरात्रि का पर्व पूरे धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना से हुई। नौ दिनों के लिए अखंड ज्योति जलाई गई है। नौ कन्याओं का विधिवत पूजन-अर्चन के साथ भोजन करवाया गया।इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती मिठू चंदा ने बताया कि सरस्वती विहार स्कूल न केवल शिक्षा बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों को भी बच्चों में जागृत करने का प्रयास करता है। नवरात्रि जैसे पर्वों के माध्यम से हम बच्चों में धार्मिक आस्था, आत्मविश्वास और अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम विकसित करते हैं।
शनिवार और रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों सहित कोषाध्यक्ष रामजी साहू, सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्या सुश्री गुंजा बया, प्रधानाचार्या श्रीमती शैल तिवारी आदि ने माॅं भवानी का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया।आयोजन को सफल बनाने में सरस्वती विहार के पूरे परिवार ने सराहनीय योगदान दिया।