राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीयों की बनाई 5 AI टूल्स जो पूरी दुनिया में मचा रहे तहलका, देखें आपके लिए कौन सा है मददगार

नई दिल्ली

AI का दुनियाभर में डंका बज रहा है। हर कोई इसका इस्तेमाल करके अपना काम आसान कर रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर दफ्तर में काम करने वाले लोगों तक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्रेज है। इसी के इस्तेमाल से घर में काम करने वाली महिलाएं भी रेट्रो साड़ी का ट्रेंड फॉलो करते हुए गूगल जेमिनी से इमेज बना रही हैं। AI से घिरी हुई इस दुनिया में कुछ टूल्स ऐसे भी हैं, जो भारत के लोगो ने बनाएं हैं। चलिए, भारतीयों द्वारा बनाए गए 5 AI टूल्स के बारे में जान लेते हैं।

Sarvam AI
यह टूल भारत की भाषाओं के लिए खास AI मॉडल बना रहा है। यह कंपनी हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली जैसी भाषाओं में काम करने वाले AI टूल्स बनाती है, जो बातचीत, अनुवाद और वॉयस बेस्‍ड असिस्टेंट जैसे काम करते हैं। इसका मकसद है कि जो लोग अंग्रेजी नहीं जानते, वे भी डिजिटल सेवाओं का आसानी से उपयोग कर सकें। एआई टूल क्‍या आपके करियर की दिशा बदल सकते हैं?

Krutrim
Krutrim भारतीयों के लिए एक ऐसा AI असिस्टेंट है जो उनकी भाषा और संस्कृति को समझता है। यह हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी जैसी भाषाओं में काम करता है। यह रोजमर्रा के काम जैसे ईमेल लिखना, सवालों के जवाब देना या जर्नी को प्लान करने का काम आसान करता है।

Veena
Veena एक ऐसा AI है जो हिंदी और हिंग्लिश में स्वाभाविक आवाज बनाता है। यह भारतीय लहजे और भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि आवाज रोबोट जैसी ना लगे। यह कॉल सेंटर, ऑनलाइन एजुकेशन और सरकारी सेवाओं के लिए उपयोगी है।

Gan.ai
Gan.ai एक AI टूल है, जो हजारों पर्सनल वीडियो बना सकता है। इसमें हर वीडियो में ग्राहक का नाम, ऑफर या लोकेशन अपने आप जुड़ जाती है। इससे बिजनेस को बार-बार वीडियो शूट करने की जरूरत नहीं पड़ती। जैसे- किसी कस्टमर का नाम रोहन है और वह कोई फूड डिलीवरी ऐप यूज करता है है, तो कंपनी उसके लिए ऐड भेज सकती है 'हाय राहुल, ये हैं आपके आसपास के आज के ऑफर।'

Rephrase.ai
Rephrase.ai टेक्स्ट को एक ऐसे वीडियो में बदल देता है जिसमें AI अवतार बोलता हुआ नजर आता है। इसे Adobe ने खरीद लिया है और अब यह तकनीक, बड़े क्रिएटिव टूल्स का हिस्सा है।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button