शिक्षा

IGNOU December TEE 2025: परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें नई डेडलाइन

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर टर्म एंड परीक्षा (TEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 तक आगे बढ़ा दी गई है। लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इग्नू दिसंबर 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन की परीक्षा 1 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी और अंतिम परीक्षा का आयोजन 14 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
IGNOU TEE December 2025: इग्नू दिसंबर टीईई 2025 के लिए कैसे करें आवेदन-

1. सबसे पहले आप इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट exam.ignou.ac.in पर जाएं।

2. होम पेज पर दिख रहे इग्नू दिसंबर 2025 टीईई के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

3. अब एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थी फिल अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरेंगे।

4. अब आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।

5. एक बार आवेदन पूरा होने के बाद सब्मिट करें।

6. अब कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, छात्रों को टर्म-एंड-एग्जामिनेशन फॉर्म भरते समय ABC ID बनाना अनिवार्य है अन्यथा उनके ग्रेड/अंक एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC)/डिजिलॉकर पर दिखाई नहीं देंगे और समय पर परिणाम घोषित होने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। ABC ID बनाना सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है।

आवेदन शुल्क-

ओपन यूनिवर्सिटी ने कोर्स के प्रोजेक्ट और पैक्टिकल कम्पोनेंट्स के लिए प्रोजेक्ट इवेल्यूएशन व प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क लागू किया है। ऐसे में जनवरी 2023 एडमिशन और उसके बाद के छात्रों को इस पोर्टल में टीईई के साथ प्रोजेक्ट इवेल्यूएशन और पैक्टिकल परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करना आवश्यक है।

उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल कोर्स के लिए प्रति कोर्स 200 रुपये का भुगतान करना होगा। 31अक्टूबर से अभ्यर्थियों से 1100 रुपये लेट फीस ली जाएगी। 4 क्रेडिट तक की प्रैक्टिकल परीक्षा फीस 300 रुपये और 5 क्रेडिट से ऊपर 500 रुपये प्रति कोर्स है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button