बूढ़ी माता की मायूसी गई दूर, थानेदार ने खरीदे सभी दीये – दीपावली की दिल छू लेने वाली कहानी

हापुड़
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक पुलिसकर्मी ने एक बुजुर्ग महिला की दिवाली बना दिया। दरअसल, पुलिसकर्मी पैदल ही गश्त पर निकले थे। सड़क के किनारे एक बूढ़ी माता मिट्टी के दिए बेच रही थी लेकिन उनका दिया एक भी नहीं बिका था और वह मायूस होकर बैठी थी।
गश्त कर रहे पर हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बुजुर्ग को मायूस देखकर कारण पूछा तो बूढ़ी माता ने कहा कि कहा कि सुबह से दीये सजाए थे, लेकिन धनतेरस पर कोई भी दीये खरीदने नहीं आय। इतना सुनते ही विजय गुप्ता ने उनकी मायूसी दूर करने की ठान ली और सारे दीए खरीद लिए। इस नेक कार्य से धर्मवती की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने पुलिस को आशीर्वाद दिया। दीए बेचकर वे खुशी-खुशी घर लौटीं।
बुजुर्ग माता का बयान
घूसखोरी के जमाने में पुलिस का ऐसा वर्ताव देखने के बाद धर्मवती ने कहा, "पुलिस का यह रूप मैंने पहले कभी नहीं देखा। दीए न बिकने से मैं बहुत परेशान थी, लेकिन पुलिस ने मेरी समस्या हल कर दी।" बुजुर्ग महिला ने यह भी बताया कि सरकार की योजनाओं से उन्हें काफी राहत मिली है। बच्चों के पालन-पोषण में कोई दिक्कत नहीं है और फ्री राशन भी मिल रहा है। उन्होंने कहा, "मोदी-योगी खूब काम कर रहे हैं।