इंटेलिजेंस ब्यूरो में बंपर भर्ती: 258 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू

नई दिल्ली
गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक और भर्ती निकली है। इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट व जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के बाद इस बार असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II / टेक (ACIO Grade 2 Tech) के 258 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी में कंप्यूटर साइंस एंड आईटी के 90 और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के 168 पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 25 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2025 है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस नई भर्ती की कुल रिक्तियों में 114 पद अनारक्षित हैं। 21 पद ईडब्ल्यूएस, 68 ओबीसी, 37 एससी व 18 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिनके पास गेट 2023, 2024 या 2025 का वैध स्कोर है।
शैक्षणिक योग्यता –
कैंडिडेट्स को GATE 2023 या 2024 या 2025 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (GATE कोड: EC) या कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (GATE कोड: CS) में क्वालिफाइंग कट-ऑफ मार्क्स हासिल करने होंगे, साथ ही:
i. इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के फील्ड में B.E या B.Tech; ।
ii. इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या फिजिक्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के साथ साइंस में मास्टर डिग्री; या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 27 वर्ष। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
सैलरी – लेवल 7 (44,900 – 1,42,400 रुपये)
चयन – कुल वैकेंसी के 10 गुना अभ्यर्थियों को उनके गेट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद स्किल टेस्ट और इंटरव्यू होगा।




