छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
असामाजिक किस्म के युवकों से जप्त किये गए लोहे के कड़े,रानीतराई क्षेत्र में मड़ई मेला में कड़े पहनकर घूम रहे थे युवक
70 लोहे का कड़े पुलिस ने किये जप्त

दुर्ग-दिनांक 27/10/2025 को रानीतराई मड़ई मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मकसद से तथा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं संदेहियों पर निगाह रखी गयी थी।
मेला के दौरान दुर्ग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लोहे का कड़ा पहनकर घूम रहे असामाजिक किस्म के युवकों से कड़ा निकलवा कर हिदायत दी गयी। अभियान के दौरान करीब 70 युवकों से लोहे के कड़े निकलवा कर जप्त किये गए। इस अभियान से मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।




