सतनाम पंथ के पूज्य संत गुरु बाबा घासीदास जी का अपमान अस्वीकार्य है – केशव महिपाल अध्यक्ष सतनामी समाज ग्राम डुंडेरा

डुंडेरा – केशव महिपाल अध्यक्ष सतनामी समाज ग्राम डुंडेरा ने बताया कि रायगढ़ के सिग्नल चौंक पर विजय राजपूत नाम के व्यक्ति द्वारा गुरु घासीदास बाबा जी और छत्तीसगढ़ के संत परंपरा के प्रति अपमानजनक शब्द बोले गए। जो न केवल एक व्यक्ति की गिरी सोच का परिचायक है, बल्कि हमारे पुरखों, संतों और इस पावन माटी की अस्मिता पर हमला है।
उन्होंने कहा परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी हम सभी के आराध्य है।अश्लील शब्दों का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के कारण हम सभी की भावना आहत हुई है।जिससे छत्तीसगढ़ का समस्त सतनामी समाज एवं सर्व समाज भी आक्रोशित है।
इस संबंध में सतनामी समाज ग्राम डुंडेरा के पदाधिकारीयों ने थाना उतई में थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौप, प्रशासन एवं शासन से विजय राजपूत पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।समाज अध्यक्ष केशव महिपाल ने इस प्रकार की घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि विजय राजपूत के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाए और ऐसी कार्रवाई हो जिससे कि अन्य कोई भी दूसरा व्यक्ति हमारे सतनामी समाज के संत गुरुओं,पुरखो एवं समाज के प्रति सिर्फ और सिर्फ मान सम्मान की भावना रखे।
उतई थाना में विजय राजपूत के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु शिकायती ज्ञापन सौंपने के दौरान सतनामी समाज अध्यक्ष केशव महिपाल के साथ महिला अध्यक्ष श्रीमती शिव कुमारी जोशी, कोषाध्यक्ष सुश्री पुष्पा देशलहरे, श्रीमती सुखबती टंडन, उपाध्यक्ष कलीराम बंजारे,संरक्षक बी.आर.मौर्य, हिंछाराम महिपाल, दाऊलाल मांडले, गेंदलाल टंडन, सह सचिव देवेंद्र महिपाल एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता योगेश महिपाल आदि उपस्थित थे।विजय राजपूत को पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।अपने इस कृत्य पर विजय राजपूत द्वारा माफ़ी भी मांगी गई है।




