शिक्षा

UPPSC APO भर्ती: 182 पदों पर वैकेंसी, 16 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

लखनऊ 
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) भर्ती परीक्षा 2025 का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है. इस भर्ती के जरिए कुल 182 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि आवेदन पत्र में सुधार और शुल्क से जुड़ी समस्याओं के समाधान की आखिरी तारीख 24 अक्तूबर 2025 होगी.

आयोग का विस्तृत विज्ञापन 16 सितंबर से यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध होगा. इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने का तरीका, आरक्षण और आयु में छूट से जुड़े नियम, परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम जैसी सारी जानकारी दी जाएगी. आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे विस्तृत विज्ञापन ध्यान से पढ़ें और केवल तभी आवेदन करें जब वे सभी योग्यता शर्तों को पूरा करते हों.

कितनी होनी चाहिए उम्र?

इस भर्ती के लिए तय पदों की संख्या परिस्थितियों और जरूरत के हिसाब से बढ़ या घट सकती है. अभी 182 पद तय किए गए हैं, लेकिन इसमें बदलाव संभव है. आयु सीमा की बात करें तो इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे जिनकी उम्र 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. यानी उनका जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए. दिव्यांग उम्मीदवारों और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

जल्द मिलेंगी अधिक डिटेल्स  

शैक्षिक योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग 16 सितंबर को जारी किए जाने वाले विस्तृत विज्ञापन में बताएगा. हालांकि सामान्य तौर पर इस पद के लिए कानून से जुड़ी डिग्री और जरूरी शर्तें होती हैं. पिछली बार अप्रैल 2022 में सहायक अभियोजन अधिकारी के 69 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था. उस समय आयोग ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी कराए थे. पूरी चयन प्रक्रिया लगभग 14 महीने में पूरी हुई थी और जून 2023 में अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया था. इस बार भी उम्मीदवारों को उम्मीद है कि भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी होगी.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button