अच्छे स्टार्टअप के लिए अच्छा अवसर है: आई पी मिश्रा
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हैकोमेनिया 25 प्रारंभ

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस विभाग के द्वारा दो दिवसीय हैकोमेनिया 25 का आयोजन किया गया है,जिसमें देश एवं प्रदेश के विश्वविद्यालयों की 45 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उदघाटन अवसर पर कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने विधार्थियों को आव्हान किया कि यह एक अच्छा अवसर है जब आपको अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है।उन्होंने उम्मीद जताई कि अच्छे प्रोजेक्ट और स्टार्टअप के आइडिया प्राप्त होंगे।

भारत की ज्ञान परम्परा की चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपनी लकीर स्वयं लंबी करनी है न कि दूसरे की लकीर छोटी करने में परिश्रम किया जाए।भारत की डेढ़ करोड़ की आबादी है,हम आज हर क्षेत्र में चाहे विज्ञान हो कृषि हो या शिक्षा विकसित भारत की परिकल्पना में युवा वर्ग की अहम भूमिका है और रहेगी।
उन्होंने विधार्थियों को अपने माता पिता की सेवा को आवश्यक बताते हुए कहानी के माध्यम से बात रखी।
श्री गंगाजली शिक्षण समिति की अध्यक्ष डॉ जया मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय को पांच वर्ष हुए हैं और आज के इस आयोजन में बढ़ी संख्या में देश के कोने कोने से प्रतिभागियों की हिस्सेदारी सफलता का सूचक है,उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के संबंध में कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट ने अपने संबोधन में जानकारी दी।कुलपति डॉ ए के झा ने बड़ी संख्या में विधार्थियों की सहभागिता की तारीफ करते हुए कहा कि इस हैकोमेनिया से नई जानकारी और अन्वेषण की शुरुवात होगी।दो दिवसीय हैकोमेनिया 25 में लगातार विद्यार्थी अपने प्रयास में जुटें है।
कंप्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष डॉ ऋचा शुक्ला ने सभी टीमों का स्वागत करते हुए हैकोमेनिया के नियमों की जानकारी दी।छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ गोविंद शर्मा एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के प्राध्यापक लगातार व्यवस्था संचालन में सक्रिय हैं।कार्यक्रम का संचालन सिंपल दुर्योधन एवं हीना कौशर ने किया।इस अवसर पर डॉ पी बी देशमुख,डॉ मोनिका श्रीवास्तव,डॉ सिद्धार्थ चौबे,डॉ सोनू अग्रवाल,डॉ सिंह,डॉ समता,डॉ एस एम अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक,विद्यार्थी उपस्थित थे।




