
भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा राष्ट्रीय गान वन्देमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम के प्रथम चरण में विधार्थियों ने वन्देमातरम का सामूहिक गान किया।
जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि विधार्थियों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने कहा कि अंग्रेजों से स्वाधीनता संघर्ष में यह गान ऊर्जा और उत्साह भरने वाला था,जिसे 1950 में राष्ट्रगान का दर्ज़ा दिया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत यह गान हमें हमेशा मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करता है।कुलपति डॉ ए के झा, कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट ने भी इस 150वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों में विधार्थियों से भाग लेने का आव्हान किया।डॉ दीपक ने बताया कि आगे इस पर निबंध ,भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी।




