नादब्रम्ह प्रस्तुत करेगा युगप्रवर्तक डॉ.हेडगेवार के सम्पूर्ण जीवन चरित्र का भव्य नाट्य मंचन

भिलाई-कल दिनांक 08 नवंबर 2025,दिन शनिवार को शाम 5 बजे महात्मा गाँधी कला मंदिर सिविक सेंटर में,छत्तीसगढ़ क्लाउड एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ के सौजन्य से नादब्रह्म की प्रस्तुति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक युग प्रवर्तक डॉ हेडगेवार संघ सृजन का नाट्य अविष्कार का कार्यक्रम कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे डॉ हेगेवार जी का सम्पूर्ण जीवन चरित्र का नाट्य मंचन किया जा रहा है। यह नाट्य मंचन नादब्रह्म के द्वारा जो कि नागपुर की नाट्यमंच संस्था है के 40 कलाकारों द्वारा किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र यादव रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय बघेल दुर्ग लोकसभा सांसद करेंगे।अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में गंगाधर जाधव जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला दुर्ग एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक ललित चंद्राकर, रिकेश सेन,डोमनलाल कोर्सेवाडा, जिला अध्यक्ष भाजपा भिलाई पुरुषोत्तम देवांगन, जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्ग सुरेंद्र कौशिक उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी एक पत्रकारवार्ता में दी गयी।पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ क्लाउड के सदस्य व कार्यक्रम संयोजक विजय आनंद गंगबोइर,सहसंयोजक नितीश चंद्राकर,आयोजन समिति के सरंक्षक व दुर्ग विभाग सह कार्यवाहक दिलेश्वर उमरे,कार्यक्रम के अतिथि व भाजपा जिला अध्यक्ष भिलाई पुरषोत्तम देवांगन,कार्यक्रम सह संयोजक तुषार देवांगन,निकश साहू उपस्थित थे।




