
भिलाई-भिलाई इस्पात संयंत्र एस.सी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल एससी-एसटी एम्पलाईज फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में लाईजन ऑफिसर रोहित हरित सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन आयरन जोन) के बीच त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई।त्रैमासिक बैठक में अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने लाईजन आफिसर रोहित हरित को ज्ञापन सौंपा एवं कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सेक्टर-9 अस्पताल निजी एजेंसी द्वारा सर्वे कराये जाने को लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच चिंता व आक्रोश देखने को मिल रहा है lअस्पताल को निजी हाथों में सौंपने की बजाय अपने एम्पलाइज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु अपग्रेड किया जाये एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सों, फार्मासिस्टों तथा अन्य स्टॉफ की भर्ती सुनिश्चित की जाये । इस सन्दर्भ मे एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखा जायेगा l
भिलाई टाउनशिप में भारत रत्न डॉ आम्बेडकर की गरिमा एवं प्रतिष्ठा के अनुरूप सेक्टर-5 में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) महोदय के निर्देशन में चयनित स्थान डॉ आम्बेडकर पुस्तकालय एव संग्रहालय निर्माण हेतु दिनाक 26 नवंबर 2025 को भूमि पूजन कर निर्माण प्रक्रिया का शुभारंभ की जाये।
भिलाई इस्पात सयत्र प्रबंधन ने सेल फेडरेशन कार्यालय को सचालित करने हेतु सडक 8. सेक्टर-4 स्थित फेडरेशन भवन, फेडरेशन के पदाधिकारी को प्रदान किया था। कोमल प्रसाद वर्तमान में सेल फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।अतः फेडरेशन भवन को तत्काल मान्यता प्राप्त फेडरेशन के उपाध्यक्ष को सौंपा जाये। डॉ. आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 के खेल परिसर में स्थापित डॉ आम्बेडकर जी की प्रतिमा एव प्रेरणा स्थल की सुरक्षा हेतु अतिशीघ्र सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये।
एसोसिएशन को संचालित करने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संचालन समिति की बैठक में अध्यक्ष महोदय के द्वारा एसोसिएशन को तत्काल डॉ. अम्बेडकर भवन सौंपने के लिए निर्देशित किया गया था। परतु आज पर्यंत अध्यक्ष महोदय के आदेश का पालन नहीं हुआ है। एसोसिएशन कार्यालय एक सप्ताह के भीतर सौंपा जाये मांग की गयी।
कार्यालय को संचालित करने हेतु कम्प्यूटर, प्रिटर्स प्रदान किया जाये।भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-6 में भव्य जैतखाम के निर्माण हेतु भूमिपूजन सम्पन्न हो चुकी है। परंतु प्रबंधन ने अभी तक निर्माण कार्य प्रारभ नहीं किया है। एसोसिएशन ने पुरजोर मांग की कि भव्य जैतखाम का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाये। समय-समय पर महारत्न कम्पनी सेल में होने वाली विभिन्न भर्ती सम्बन्धी विज्ञापन की कापी एसोसिएशन को समय पर प्रदान की जाये। जिससे हम अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन दिलवा सके। एसोसिएशन के सदस्यों की सदस्यता राशि उनके वेतन से काटने की व्यवस्था की जाये।
अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने बताया कि उपरोक्त मुद्दों पर संपर्क अधिकारी रोहित हरित ने कहा कि अस्पताल को लेकर प्रवंधन ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है जो भी कार्यवाही होगी अधिकारियों व कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा जायेगा l
उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर को सेक्ट-5 मे चयनित जगह पर बाबा साहेब अम्बेडकर संग्रहालय व पुस्तकालय का शिलान्यास उच्च प्रवंधन, एसोसिएशन एवं कर्मचारियों व अधिकारियो की उपस्थिति मे भव्य समारोह आयोजित कर किया जायेगा lएसोसिएशन के अम्बेडकर भवन व कार्यालय पर निर्णय हो चुका है आगामी सप्ताह मे भवन व कार्यालय एसोसिएशन को सौंप दिया जायेगा lसाथ ही सभी मुद्दों को हल करने का प्रयास किया जायेगा l
बैठक में एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष- कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शशांक प्रसाद, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, जोनल सचिव, संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, उत्तम मंडावी, कुंज लाल ठाकुर, यशवंत नेताम, उप कोषाध्यक्ष नरेश चंद, कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र कुमार भारती आदि उपस्थित थे।




