BJP को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजनाथ सिंह ने बताया— बिहार चुनाव के बाद होगा ऐलान

नई दिल्ली
बिहार चुनाव में सीएम फेस को लेकर चल रही खींचतान के बीच राजनीति की हवा अचानक साफ होती दिख रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. एनडीए दो-तिहाई बहुमत पाने का दावा भी उन्हीं के सुर में गूंजा, जिससे सियासी गलियारों में नई हलचल फैल गई है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। दो चरणों में हो रहे इस चुनाव में महागठबंधन सत्ता में वापसी का सपना देख रहा है, जबकि एनडीए अपने पुराने जनाधार पर भरोसा जताते हुए मैदान में है।
इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान ने बीजेपी और राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने साफ कहा कि बिहार चुनाव खत्म होते ही बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा।
बिहार चुनाव के बाद बदलेगा बीजेपी का नेतृत्व
मीडिया से बातचीत में राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया, “बिहार चुनावों के बाद आप बीजेपी के अगले अध्यक्ष के बारे में सुनेंगे। पार्टी में किसी तरह का विवाद नहीं है।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा हाल ही में केंद्र सरकार में स्वास्थ्य एवं रसायन और उर्वरक मंत्री बनाए गए हैं। नड्डा 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष बने और 2020 में औपचारिक रूप से पार्टी की कमान संभाली थी। अब उनके मंत्री बनने के बाद पार्टी नए पूर्णकालिक अध्यक्ष की खोज में है।
भाजपा नेता ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि चुनावी रणनीतिकार से राजनीतिक नेता बने प्रशांत किशोर का चुनाव परिणामों पर प्रभाव पड़ेगा और कहा कि ‘‘प्रशांत किशोर कारक इतना महत्वपूर्ण नहीं है कि उस पर विचार भी किया जाए’’ क्योंकि मतदाता अच्छी तरह से समझते हैं कि चुनाव कौन लड़ रहा है, वे जानते हैं कि जन सुराज पार्टी के प्रमुख एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे।
भाजपा तथा चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) से एक-एक उपमुख्यमंत्री होने की खबरों पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य में जो कुछ भी होगा वह आम सहमति से तय किया जाएगा, जब सभी लोग एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि क्या किया जाना है।
राजनाथ सिंह बोले- चुनाव के बाद नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री
शुक्रवार को एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एनडीए पूरा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहा है, और चुनाव के बाद भी वही मुख्यमंत्री रहेंगे. राजनाथ के मुताबिक एनडीए की सभाओं में जिस तरह की भीड़ और ऊर्जा दिख रही है, उससे संकेत साफ है कि गठबंधन 243 में से 160 से अधिक सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल कर सकता है.
जन सुराज पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी- राजनाथ सिंह
उन्होंने महागठबंधन के प्रचार में उछल रहे प्रशांत किशोर के फैक्टर को भी खारिज कर दिया. राजनाथ ने दो टूक कहा कि जन सुराज पार्टी इस चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. उनके मुताबिक चुनाव का असली मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच ही है, बाकी दलों का असर शून्य रहेगा.
RSS पर उठे सवालों का जवाब
बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के रिश्तों पर सवाल उठने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, “आरएसएस कभी बीजेपी के राजनीतिक कामों में दखल नहीं देता। संघ देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण की भावना सिखाता है। यह कहना गलत है कि संघ पार्टी पर नियंत्रण रखता है।”
बिहार में दो-तिहाई बहुमत का दावा
बिहार चुनावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “जनता का उत्साह एनडीए की रैलियों में दिखाई दे रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा।” उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे, जिससे पार्टी में उठ रहे कयासों को विराम लग गया।
राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन और आगामी चुनाव रणनीतियों को लेकर सस्पेंस अब धीरे-धीरे साफ हो रहा है।




