राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

थाना कोहेफिजा पुलिस ने किया शातिर नकबजन को गिरफ्तार

आरोपी से लगभग 22 लाख रूपये कीमती मसरूका बरामद
भोपाल 

फरियादी कमाल उद्दीन निवासी फिजा पैलेश रिगालिया हाईट्स कोहेफिजा ने थाना आकर  रिपोर्ट किया की जब वह अपने बेटे की बरात के लिये घर पर ताला लगाकर गया था तब कोई अज्ञात चोरर घर मे घुसकर घर से सोने तथा  बैशकीमती हीरा पन्ना जडी ज्वैलरी तथा नगदी रूपये चोरी करके  ले गया है फरियादी द्वारा अपने घर से लगभग लाखो का  मसरूका चोरी चले जाने कि रिपोर्ट किया जिसपर अपराध क्रमाक 653/2025  धारा 331(4),305A बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया  गया । मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे l

जिसके पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्रीमती शालिनी दीक्षित  द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त महोदय शाहँजानाबाद श्री अनिल वाजपेई के मार्गदर्शन मे टीम गठित की गई जिसमे टीम द्वारा घटना स्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखकर आरोपी के आने जाने के रूट की मार्किग करते हुए रूट पर लगे लगभग 400 से 500 प्राईवेट एवं सरकारी कैमरे देखे जाकर आरोपी की लोकेशन निर्धारित की गई, घटना स्थल तथा आसपास का पीएसटीएन डाटा, सायबर सेल की मदद से प्राप्त कर अवलोकन  किया गया ,  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सन्देही फरहान  निवासी लक्ष्मी टाकिज के पास  थाना हनुमानगंज को गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से चोरी गया मसरूका जप्त किया गया हैl

आरोपी से  घटना मे शामिल अन्य व्यक्ति के सबंध मे पूछताछ  हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया गया  है आरोपी से  शहर  मे हुई अन्य चोरियो के सबंध मे  पुछताछ की जा रही है जिनसे अन्य चोरियो के भी खुलासे की सम्भावना है। गिरफ्तार आरोपी- फरहान खान पिता फहीम  खान 21 साल  निवासी मकान नंबर 20 लक्ष्मी टाकिज के पास  थाना हनुमानगंज भोपाल

जप्त मसरूकाः-  
1.    एक सोने जैसी धातु की बेशकिमती हार जिसमे हीरे जडे है कीमती करीब 1150000/-रू
2.    एक सोने जैसी धातु का हार कीमती 150000/-रूपये
3.    नगदी रूपये
4.    एक एक्टीवा गाडी
कुल मसरूका लगभग  2200000/-(बाईस लाख रूपये)  कीमती 

सराहनिय भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक कृष्ण गोपाल शुक्ला, उनि उपेन्द्र नाथ सिंह, उनि सर्वेस सिंह, सउनि अंतराम यादव, प्रआऱ 413 ज्ञानेन्द्र द्विवेदी,, प्रआर 1539 सतीष यादव, प्रआऱ 2041 विजेन्द्र राजपूत,  आऱ शुभम (सायबर सेल जोन-3) , आरक्षक 1602 रवि कुमार चौवे , आऱ 335 रविन्द्र, आऱ 3540 प्रवीण, आर 2077 आकाश ,आर 3687 अलीशान खान, आर 1892 मंगलेश

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button