सरस्वती विहार स्कूल में वंदे मातरम गीत का किया गया गायन

भिलाई-राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हाउसिंग बोर्ड स्थित सरस्वती विहार स्कूल में इसका गायन किया गया।इस गायन में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया।सभी ने एक स्वर में “वंदे मातरम् सुजलाम सुफलाम्… गाकर पूरा परिसर को देशभक्ति के भाव से गूंजा दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान वातावरण पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया।

प्रार्थना के समय राष्ट्रीय गीत का गायन कर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया गया।सभी छात्रों ने वंदे मातरम का गायन करते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। संकल्प लिया कि जब भी मौका मिलेगा देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को बताया गया कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना बंकिम चंद्र चटर्जी ने आज से डेढ़ सौ वर्ष पूर्व 7 नवंबर 1875 को की थी।इसी वजह से इस वर्ष इसकी 150वीं जयंती मनाई जा रही है।




