राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

भोपाल: मॉडल खुशबू की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा, गर्भावस्था में बच्चेदानी की नली फटी थी

भोपाल
मॉडल खुशबू वर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय मॉडल गर्भवती थी और उसकी फैलोपियन ट्यूब (गर्भाशय नली) पंक्चर हो गई थी, जिससे प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन के चलते मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में मॉडल का बॉयफ्रेंड कासिम पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। कासिम और खुशबू पिछले डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। कासिम ने खुद को निर्दोष बताया है, जबकि खुशबू के परिजनों ने उस पर मारपीट का आरोप लगाया है।

प्रेग्नेंट थी मॉडल खुशबू वर्मा
खुशबू वर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि वह गर्भवती थी और उसकी बच्चेदानी की नली फट गई थी। यह प्रेग्नेंसी से जुड़ी जटिलता के कारण हुई मौत का मामला हो सकता है। पुलिस इस मामले में मॉडल के बॉयफ्रेंड कासिम से पूछताछ कर रही है, जो फिलहाल हिरासत में है। कासिम और खुशबू पिछले डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

'गर्भ में पल रहा बच्चा मेरा'
कासिम ने पुलिस को बताया कि खुशबू के गर्भ में उसका ही बच्चा था। उन्होंने एक-दूसरे को दो साल से जानने की बात कही है। उनकी मुलाकात एक लाउंज में हुई थी और फिर सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई। 16 महीने पहले उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया और लिव-इन में रहने लगे। कासिम ने यह भी कहा कि वे जल्द ही शादी करने वाले थे और उन्होंने हाल ही में अपने परिजनों को इस बारे में सूचित किया था।

दो महीने पहले विवाद का खुलासा
कासिम ने पुलिस के सामने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसने खुशबू के साथ कभी मारपीट नहीं की और न ही उसके साथ किसी तरह का गलत बर्ताव किया। हालांकि, खुशबू की बड़ी बहन काजल अहिरवार ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले लटेरी में रहने वाले कासिम के एक दोस्त की पत्नी से खुशबू का विवाद हुआ था, तब कासिम ने ही खुशबू से मारपीट की थी।

डेढ़ महीने से फ्लैट में लगा था ताला
खुशबू और कासिम भानपुर मल्टी में साथ रह रहे थे, लेकिन करीब डेढ़ महीने से उनके फ्लैट में ताला लगा हुआ था। इसका कारण यह था कि कासिम शराब तस्करी के मामले में जेल चला गया था। जेल से आने के बाद दोनों फिर से साथ रहने लगे थे। खुशबू की मां ने पुलिस को बताया कि दोनों उज्जैन से भोपाल आ रहे थे, तभी रास्ते में बेटी की तबीयत बिगड़ गई। कासिम उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन बेटी को बेसुध देखकर वह भाग गया। मां ने इंसाफ की गुहार लगाई है और बेटी की हत्या करने वाले को सख्त सजा देने की मांग की है।

खुशबू ने बीच में छोड़ दी पढ़ाई
पुलिस के अनुसार, खुशबू बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी और तीन साल से भोपाल में रह रही थी। उसने कई लोकल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की थी और पार्ट टाइम जॉब करके अपना खर्च चलाती थी। वह अपनी मां से हमेशा बहुत आगे जाने की बात करती थी। डीसीपी जोन-4 मयूर खंडेलवाल ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन के कारण मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन शरीर पर चोटों की पुष्टि नहीं हुई है। कासिम से पूछताछ की जा रही है।

अस्पताल छोड़कर भाग गया कासिम

मॉडल के परिवार वालों ने उसके दोस्त कासिम पर हत्या क आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि मुस्लिम बॉयफ्रेंड कासिम उसे अस्पताल में छोडकऱ भाग गया। अस्पताल इंदौर रोड स्थित भैंसाखेड़ी में है। परिजनों का आरोप है कि खुशबू के प्राइवेट पार्ट, कंधे और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। उसकी हत्या की गई है।
डॉक्टरों ने दी पुलिस को सूचना

डॉक्टरों ने जांच के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने ही परिवार को सूचना दी। शरीर पर भी चोट के निशान

डीसीपी बोले- शॉर्ट पीएम में चोट की पुष्टि नहीं डीसीपी जोन-4 मयूर खंडेलवाल ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन के कारण मौत की पुष्टि हुई। शरीर पर चोटों की पुष्टि नहीं हुई है। कासिम से पूछताछ की जा रही है।

एमपी में 283 लव जिहाद के मामले दर्ज एमपी विधानसभा के पिछले सत्र में एक सवाल के जवाब में दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 के तहत 283 मामले दर्ज किए गए हैं। ये आंकड़े जनवरी 2020 से 15 जुलाई 2024 तक के हैं।

सबसे अधिक मामले इंदौर और भोपाल में आए हैं। इंदौर में 74 और भोपाल में 33 मामले दर्ज हुए हैं। खंडवा और उज्जैन में 12-12 मामले दर्ज हुए हैं। छतरपुर में 11 मामले दर्ज हैं।

बता दें इस कानून के तहत दोषियों को 10 साल तक की जेल और एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।

 

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button