छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर विकास कार्यों के लिए 24.29 करोड़ स्वीकृत, सड़कों का होगा कायाकल्प

मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का जताया आभार

भिलाई नगर- वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों के लिए 24 करोड़ 29 लाख 72 हजार रूपये की स्वीकृति मिली है। विधायक रिकेश सेन ने लगभग 24 स्थानों के लिए होने वाले इन आवश्यक कार्यों के लिए स्वीकृति दिए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया है।

वैशाली नगर विधानसभा के प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला, नेहरू नगर, जुवानी, खम्हरिया, कैलाश नगर, घासीदास नगर, कुरूद, बैकुंठ धाम, जवाहर नगर सहित लगभग दो दर्जन क्षेत्रों के लिए अनेक विकास कार्यों का प्रस्ताव विधायक रिकेश सेन ने राज्य सरकार को भेजा था जिसे प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि सीएम विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना अंतर्गत विकास कार्यों हेतु नगरीय निकाय एवं विकास के माध्यम से 24 करोड़ 29 लाख 72 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, खम्हरिया नहर आरसीसी कव्हर

सेन ने बताया कि प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक एवं प्राकृतिक फुटबॉल मैदान निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 45 लाख 60 हजार रूपये, नेहरू नगर अंतर्गत 66 एमएलडी डब्ल्यूटीपी के वेस्ट वाटर से तालाब भरने हेतु खम्हरिया माईनर नहर का आरसीसी कव्हर सहित लाईनिंग कार्य के लिए 1 करोड़ 84 लाख 62 हजार की स्वीकृति मिली है।

होगा सरोवर सौंदर्यीकरण, सर्विस रोड होगी चौड़ी,डामरीकरण का कार्य होगा

रानी अवंति बाई सरोवर सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 79 लाख 52 हजार, नेहरू नगर अंतर्गत कोसा। नगर रेल्वे स्टेशन शहरी गौठान के पश्चिम में नाला चैनेलाईजेशन कार्य के लिए 1 करोड़ 38 लाख 5 हजार, वार्ड-18 कान्ट्रेक्टर कॉलोनी लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल तक साक्षरता चौक तक सर्विस रोड का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य 1 करोड़ 15 लाख, 84 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है।

नाली,सड़क,सर्विस रोड जैसे मूलभूत कार्य होंगे

वार्ड-17 नेहरू भवन वार्ड अंतर्गत सिन्हा नर्सिंग होम से लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल तक नेशनल हाईवे के किनारे सर्विस रोड का डामरीकरण कार्य के लिए 88 लाख 97 हजार, जुनवानी एसबीआई कालोनी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण 48 लाख 34 हजार, खम्हरिया भाठा क्षेत्र में सीसी रोड एवं नाली निर्माण क लिए 47 लाख 36 हजार, वार्ड 21 कैलाश नगर बघवा चौक से विद्युत पोल क्र. 21/360 राशन दुकान तक मार्ग का डामरीकरण एवं नाली निर्माण के लिए 70 लाख 65 हजार की स्वीकृति मिली है।

घासीदास नगर और कैलाश नगर की खराब सड़कें सुधारेंगी

वार्ड-23 घासीदास नगर करबला मैदान के सामने मुख्य मार्ग का डामरीकरण एवं नाली निर्माण कार्य 56 लाख 31 हजार, कैलाश नगर विद्युत पोल क्र. 21/340 से 21/347 तक एवं वार्ड क्र.-23 घासीदास नगर अटल आवास मार्ग का डामरीकरण एवं नाली निर्माण कार्य 41.25 लाख, कुरूद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना भवन से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तक सीमेंटीकरण मार्ग एवं नाली निर्माण कार्य 82.37 लख, कैलाश नगर महावीर मार्ग का सीमेंटीकरण एवं नाली निर्माण 46 लाख, जवाहर नगर वेंडिंग जोन से ज्योतिबा फुले चौक तक मार्ग का डामरीकरण एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 91.76 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है।

जीई रोड के सामानांतर सर्विस रोड का होगा निर्माण

कुरूद बस्ती से गोकुल नगर तक डामरीकरण एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 50 लाख 5 हजार रूपये, जीई रोड के सामानांतर 18 नं. रोड से लेकर बिहार होटल तक सर्विस रोड निर्माण कार्य 51.24 लाख, बैकुंठधाम स्वागत द्वार से लेकर स्वास्थ्य कार्यालय तक एवं किशन चौक से पप्पू चौक होते हुए 1 नं. पम्प हाउस तक डामरीकरण कार्य के लिए 1 करोड़ 56 लाख 87 हजार, जीई रोड के सामानांतर चंद्रा मौर्या टॉकिज से नगर निगम के सामने से बजाज शोरूम तक सर्विस रोड निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 20 लाख 40 हजार रूपये की स्वीकृति मिली है। इसके अतिरिक्त अनेक वार्ड में सड़क डामरीकरण कार्यों को स्वीकृति मिली है। सेन ने बताया कि ये सभी मूलभूत कार्य जल्द शुरू करवाए जाएंगे।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button