राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर, सरपंच के घर पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियाँ

.
मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां बदमाशों ने ग्राम सरपंच के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई।
मिली जानकारी के अनुसार, वारदात हरिनारायणपुर वार्ड संख्या 9 में ग्राम पंचायत के सरपंच सतीश कुमार सिंह के घर की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम कुछ बदमाश उनके आवास स्थान पर पहुंचे। इसके बाद वहां आकर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी। वहीं गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा। पर गनीमत रही कि इस हमले में सरपंच और उनके परिवार को कोई हानि नहीं पहुंची। हालांकि वारदात के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।




