सरस्वती विहार स्कूल के वार्षिक खेल सप्ताह का हुआ भव्य समापन

भिलाई-खेल हमेशा से शिक्षा का एक अभिन्न अंग रहा हैं, जो हमको अनुशासित, आत्मविश्वासी और सर्वांगीण व्यक्तित्व प्रदान करता हैं। खेलों की सकारात्मक शक्ति को पहचानते हुए, सरस्वती विहार अंग्रेजी माध्यम स्कूल,हाउसिंग बोर्ड में छात्रों को शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने, टीम वर्क को बढ़ावा देने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु वार्षिक खेल सप्ताह का आयोजन किया गया।

खेल सप्ताह के आयोजन ने छात्रों को अपनी शारीरिक क्षमताओं को पहचानने का एक मंच प्रदान किया।सरस्वती विहार स्कूल में 06 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित वार्षिक खेल सप्ताह समारोह एक अविस्मरणीय आयोजन रहा।100 मीटर, 200 मीटर रेस, शार्ट पुट, रिले रेस, क्रिकेट, खो- खो, कबड्डी,व इनडोर गेम आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
खेल सप्ताह के समापन की शुरूआत माँ सरस्वती की आराधना के साथ हुई। नवमी व ग्यारवीं के छात्र- छात्राओं का फाइनल कबड्डी मैच हुआ।रिले रेस हुई।अपने उदबोधन में सचिव विजय चौधरी ने कहा कि खेल कूंद हमारे शारीरिक विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं। मेडल मिलना या न मिलना महत्व नहीं रखता, बल्कि खेलते वक्त विभिन्न प्रकार के अनुभव मिलते है, जो हमारे जीवन पर्यन्त काम आते है।कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राम जी साहू,समिति सदस्य शंभू नाथ शाह, अजय केडिया, दिनेश पुरवार, शिशु मंदिर की प्राचार्या सुश्री गुंजा बया, प्रधानाचार्या श्रीमती शैल तिवारी आदि उपस्थित थीं।




