पटना ट्रैफिक अलर्ट: कल इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जानें रूट प्लान

पटना
14 नवंबर को सुबह 8 बजे से एएन कॉलेज में की जायेगी और मतगणना के सुचारू संचालन और आम नागरिकों की सुविधा के लिये 14 नवंबर की सुबह 5 बजे से लेकर मतगणना कार्य समाप्ति तक विशेष यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तित व्यवस्था लागू रहेगी।
पुलिस प्रशासन के अनुसार बोरिंग रोड चौराहा से एएन कॉलेज और मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग तक सभी सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। राजापुर पुल से हड़ताली चौक-बेली बोरिंग रोड क्रॉसिंग और पाटलिपुत्रा गोलम्बर से एएन कॉलेज की ओर व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वहीँ शिवपुरी रेलवे क्रॉसिंग से एएन कॉलेज (दुर्गा मंदिर मोड़) तक सामान्य यातायात नहीं चलेगा। मतगणना अभिकर्ता (काउंटिंग एजेंट) बेली रोड से हड़ताली चौक होते हुए अटल पथ के रास्ते एएन कॉलेज पहुंचेंगे और वाहनों की पार्किंग अटल पथ के किनारे एक लेन में होगी।
वहीं कुर्जी मोड़-पाटलिपुत्रा गोलंबर से आने वाले वाहन सहयोग हॉस्पिटल के पास खाली मैदान में पार्क होंगे। प्रत्याशियों के वाहन बोरिंग रोड से तपस्या मोड़ तक ही जा सकेंगे और उसके आगे प्रत्याशियों को पैदल जाना होगा। पानी टंकी मोड़ से आने वाले वाहनों की पार्किंग भी अटल पथ के किनारे होगी। मीडिया के ओबी वैन एएन कॉलेज के बाहर सड़क किनारे पार्क किये जाएंगे। पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि वे मतगणना के दिन निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात व्यवस्था में सहयोग दें।




