शिक्षा

रेलवे भर्ती 2025: 8000+ पदों पर आवेदन शुरू, उम्र सीमा 33 साल, लास्ट डेट 30 नवंबर

नई दिल्ली

भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे ने अलग अलग 8,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 2570 पदों, नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यूजी लेवल के लिए 3050 पदों और रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के 2569 पदों पर भर्ती निकाली गई है।आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और लास्ट डेट 30 नवंबर है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।आईए जानते है आयु सीमा, पात्रता, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया के बारें में……….

कुल पद: 3050

आयु सीमा: 18-30 वर्ष तक। 1 जनवरी 2026 के आधार पर उम्र की गणना होगी। वहीं ऊपरी उम्र में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।

योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों को हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए।

आवेदन शुल्क: जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रूपए और एससी/ एसटी/ पीएच/ महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।CBT-1 एग्जामिनेशन के बाद जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 400 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच/ महिला उम्मीदवारों को पूरा शुल्क रिफंड कर दिया जाएगा।

सैलरी: 19900-25500 रुपये तक पदानुसार बेसिक सैलरी। इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा (सीबीटी-1, सीबीटी-2)

आवेदन की लास्ट डेट: 27 नवंबर

कुल पद : 2569

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 साल तय की गई है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार बनाकर की जाएगी।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

योग्यता: सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए.JE(IT), केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के लिए स्पेशल शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

सैलरी: लेवल-6 के अनुसार जूनियर इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवार को 35,400 रुपये की हर महीने सैलरी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया: स्टेज-1 परीक्षा (CBT-1), स्टेज-2 परीक्षा (CBT-2), दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल परीक्षा (Medical Test)।

आवेदन शुल्क: सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रखा गया है।

आवेदन की लास्ट डेट: 30 नवंबर 2025

कुल पद: 2570

पद का नाम: जूनियर इंजीनियर, डिपो मेटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट

पदों का विवरण

    जूनियर इंजीनियर के लिए 2312
    केमिकल सुपरवाइजर और मेटालर्जिकल असिस्टेंट के लिए 63
    डिपॉट मटेरियल सुपरिंटेंडेंट के लिए 195 पद

आयु सीमा: 18-33 वर्ष। आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।

योग्यता: डिप्लोमा या बी.ई/बीटेक संबंधित विषय में या कंप्यूटर साइंस, आईटी में डिप्लोमा/डिग्री या संबंधित विषय में ग्रेजुएश की डिग्री केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ पूरी करने वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर सकेंगे। ये संभावित योग्यता बताई गई है।

सैलरी: लेवल-05 के अनुसार 35400 रुपये प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा। चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा।

आवेदन की लास्ट डेट: 30 नवंबर

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button