राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

MP के सभी जिला सहकारी बैंकों में NEFT/RTGS सेवा शुरू, डी.पी. आहूजा ने दी जानकारी

भोपाल
अपेक्स बैंक के प्रशासक एवं मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव, सहकारिता श्री डी.पी.आहूजा ने आज अपेक्स बैंक मुख्यालय में 72 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह की शुरूआत पर मध्यप्रदेश के 38 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की पैक्स कम्प्यूटराईजेशन योजना पर राज्य स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिये कि सभी पैक्स को सॉफ्टवेयर कार्यप्रणाली पर लाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मध्यप्रदेश के सभी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अपेक्स बैंक के सदस्य बनकर सीधे एन.ई.एफ.टी.(नेफ्ट) एवं आर.टी.जी.एस. की सुविधा आरंभ करेंगे। 

उन्होंने कहा कि व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के दौर में यदि आधुनिक तकनीकी का सहकारी बैंकें उपयोग करेंगी तो निश्चित रूप से इसका भरपूर लाभ बैंक के व्यवसाय संवर्द्धन को मिलेगा और बैंक के काम में पारदर्शिता व गति भी आयेगी ।  उन्होंने कहा कि आज से 72 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह आरंभ हो रहा है एवं सरकार की मंशानुरूप अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के दौरान हमें ''सहकार से समृद्धि'' की दिशा में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, समर्पण एवं निष्ठाभाव से सम्पादित करने का भी आज संकल्प लेना होगा । 

बैठक में अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता ने अपेक्षा की कि आज के चुनौतीपूर्ण दौर में व्यवसाय का विविधीकरण बहुत जरूरी हो गया है, अतः हमें पारम्परिक कार्यप्रणाली के बजाय नवीन संसाधनों का उपयोग आई.बी.पी.एस. के माध्यम से चयनित नवीन अधिकारियों/कर्मचारियों से कराने की शुरूआत करना चाहिए ।  इसके लिये हम अपेक्स बैंक स्तर पर एवं जिला स्तर पर भी प्रशिक्षण समय-समय पर प्रदान कर रहे हैं, फिर भी यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो हमें बताईये, हरसंभव उसका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा । उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में मध्यप्रदेश का अपेक्स बैंक एकमात्र बैंक है, जिसने देश की बैंकिंग क्षेत्र में  भर्ती करने वाली सबसे बड़ी संस्था आई.बी.पी.एस. के माध्यम से पूरे प्रदेश में अधिकारियों/कर्मचारियों की भर्ती की है, जिसका अनुसरण देश के अन्य राज्यों द्वारा भी करने के प्रयास शुरू हो गये हैं और हमारी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना भी हुई है ।

बैठक में श्री अरूण मिश्र, वि.क.अ., श्री के.टी.सज्जन, उप महाप्रबंधक एवं श्री अरविंद बौद्ध, वि.क.अ. ने बैंकिंग, कृषि अकृषि ऋण वितरण, वसूली, उपार्जन, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये ।  

बैठक में आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक श्री मनोज पुष्प, नाबार्ड मध्यप्रदेश की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती सी.सरस्वती, अपेक्स बैंक की विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती अरूणा दुबे, उप महाप्रबंधक नाबार्ड श्री नन्दू के.नायक के साथ बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा 38 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण भी उपस्थित हुए ।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button