राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता-प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता-प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जनता के सेवक- प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

डॉक्टर ईश्वर का स्वरूप- राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल

1729.24 लाख रुपए की लागत से जिला चिकित्सालय अनूपपुर के मातृ एवं शिशु विभाग के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण

प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार एवं राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर नवीन भवन लोकार्पण कार्यक्रम को किया संबोधित

अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा है कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु सरकार संकल्पित है। जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु विभाग के नवीन भवन का लोकार्पण निश्चित तौर पर स्वास्थ्य में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार रविवार को अनूपपुर के जिला चिकित्सालय अनूपपुर नवीन भवन लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जनता के सेवक होते हैं, वह पूरे मनोयोग एवं ईमानदारी के साथ अनूपपुर के विकास के लिए कार्य करें। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी सामंजस स्थापित करते हुए अनूपपुर में नए आयाम स्थापित करें तथा अनूपपुर को नई ऊंचाई पर ले जाएं, यह सभी का परमदायित्व है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉक्टर ईश्वर का स्वरूप होता है, डॉक्टर बहुत ही भाग्यशाली‌ व्यक्ति ही बनता है। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि जो भी मरीज आपके पास आता है वह बहुत दुखी होता है, उन मरीजों के संवेदनाओं और भावनाओं को समझते हुए उनके साथ सकारात्मक व्यवहार रखें तथा उनका उपचार अपनत्व की भावना से करें। हम और हमारी सरकार जनता के हित के लिए अनेको योजनाएं संचालित कर रही है। जिससे जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर लाभ मिल सके।

राज्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि आज हमारी सरकार द्वारा जनता को कोई परेशानी ना हो इस हेतु चिकित्सा के क्षेत्र में जिला चिकित्सालय अनूपपुर को 200 बिस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन का अतुलनीय विस्तार किया है। आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 47, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 119 तथा जिला चिकित्सालय में 196 प्रकार की जांच सुविधाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है। जिससे लोग अपनी बीमारी का निःशुल्क जांच कर बेहतर उपचार ले सके।

कार्यक्रम को कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल इत्यादि के क्षेत्र में मूलभूत परिवर्तन आया है। शासन की निष्ठा, नियत एवं समर्पण अद्भुत है, जो पूरे मध्य प्रदेश के  विकास के लिए प्रतिबद्धता के आधार पर कार्य कर रहे हैं।

   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि हमारी सरकार जनता के कल्याण के लिए हमेशा ही तत्पर्य है। जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का लोकार्पण के पश्चात यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी तथा लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत का सपना देखा है। मध्य प्रदेश में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं हमारी सरकार विकसित भारत का सपना स्वस्थ भारत से ही पूरा होगा। उन्होंने अनूपपुर के विकास में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को भी याद करते हुए लोगों को बताया।

1729.24 लाख रुपए से निर्मित जिला चिकित्सालय नवीन भवन का हुआ लोकार्पण

मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार एवं मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने 1729.24 लाख रुपए से निर्मित जिला चिकित्सालय मातृ एवं शिशु विभाग के नवीन भवन का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, नगर पालिका अध्यक्ष अनूपपुर श्रीमती अंजुलिका सिंह, आत्मा गर्वनिंग बोर्ड की सदस्य श्रीमती रश्मि खरे, श्याम नारायण शुक्ला, जितेंद्र सोनी, सिद्धार्थ सिंह, शिवरतन वर्मा, गजेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर अजीत तिर्की, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय, सिविल सर्जन डॉ एस आर परस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार व आमजन उपस्थित थे।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button