
भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एस एस आई पी एस आर के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ हेमंत बड़वाइक ने जानकारी देते हुए बताया कि फार्मासिस्ट सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं।

जिसके अंतर्गत रक्तदान शिविर रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से किया जा रहा है। बड़ी संख्या में विधार्थियों ने शिविर में हिस्सा लिया।शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने किया।उन्होंने रक्तदान को जीवन की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे बड़ा दान कोई नहीं है।कुलपति डॉ ए के झा ने भी विधार्थियों का उत्साह वर्धन किया।बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।




