हाथियों का आतंक: ग्रामीणों ने NH-143 जाम कर दिया, फसल और जान की सुरक्षा की मांग

रांची
झारखंड में जंगली हाथियों का झुंड लगातार सक्रिय है। वहीं, सिमडेगा में हाथियों के झुंड से परेशान होकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने सिमडेगा राउरकेला एनएच-143 पर सड़क जाम कर विरोध जताया है।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि ठेठईटांगर प्रखंड के जोराम पावर ग्रिड के पास हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया हुआ है। हाथियों के झुंड को देख कोई भी वहां से गुजरने से डरता है। स्कूली बच्चे भी आए दिन वहां से गुजरते हैं जिसके चलते उनकी जान पर भी खतरा मंडराया रहता है। वहीं, इसके चलते हाथियों से परेशान होकर सड़क पर बैठ कर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से हाथियों का झुंड गांव के आसपास घूम रहा है, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है और लोगों में दहशत का माहौल है। हाथी के दहशत के कारण ग्रामीण खेत के फसल भी नहीं काट पा रहे हैं।




