अधिकार ही नहीं कर्तव्य को भी जाने::ए.के.झा
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में मनाया गया संविधान दिवस

स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में लॉ डिपार्टमेंट के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर विविध आयोजन किए गए।मुख्य कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के प्रति जागरूक होना और विधिक जानकारी रखना हमारा स्वाभिमान है।इसे बनाने में कितनी मेहनत लगी है और यह राष्ट्र की धरोहर है।आज हम अपने अधिकारों के प्रति तो सजग रहते हैं किंतु कर्तव्यों के प्रति भी सजग होना जरूरी है।आम नागरिकों को आसानी से विधिक सहायता उपलब्ध हों और वे जानकर रहे इसकी महती आवश्यकता है जिस पर शासन कटिबद्ध है।

विश्वविद्यालय के डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने कहा कि आज मान्यता है हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान।इसका महत्वपूर्ण अर्थ है कि हमें अपने संविधान पर गर्व है और हमें विधिक चेतना का संचार करना है जो कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि आज सरल, सुलभ न्याय सभी को मिले और जनसामान्य को विधिक सहायता उपलब्ध हों इसके लिए सतत् प्रयास किए जा रहे हैं।
विभागाध्यक्ष आयुष झा ने अपने संबोधन में इस अवसर पर आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर क्विज,भाषण, मूट कोर्ट स्पर्धा के प्रतिभागी विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विधार्थियों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सेदारी की।कार्यक्रम में संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
संविधान दिवस के कार्यक्रमों का समन्वय प्रोफेसर अंकिता ऋतुराज,निधि ने किया।संचालन विपुल मिश्रा ने किया।इस अवसर पर विभाग द्वारा विधिक जानकारी की पुस्तिका का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में विधि के विधार्थियों के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित थे।आभार अंकिता ऋतुराज ने किया।आदर्श मिश्रा ने सक्रिय सहभागिता दी।




