छत्तीसगढ़रायपुर

विधायक रिकेश के प्रस्ताव पर वैशाली नगर कॉलेज के लिए 4.98 करोड़ स्वीकृत, पीएम उषा योजना का मिला लाभ

भिलाई नगर-विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर शासकीय कॉलेज वैशाली नगर को पीएम उषा की द्वितीय मीटिंग में 4.98 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। श्री सेन ने बताया कि स्वीकृत राशि से कॉलेज भवन निर्माण, नवीकरण, उपकरण खरीदी सहित अन्य कार्य होंगे।

वैशाली नगर विधायक ने कहा कि कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं, खेल परिसर, सभागार, कैफेटेरिया और चिकित्सा सुविधाएं विद्यमान हैं। वर्ष 1989 में स्थापित यह बहुसंकाय सह-शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अनुमोदित है और इसे एनएएसी द्वारा ‘बी+’ ग्रेड मिला हुआ है। वैशाली नगर विधानसभा में इस महाविद्यालय में बेहतर शिक्षण और इंफ्रास्ट्रक्चर विद्यार्थियों को मिले यह हमेशा से मेरा प्रयास रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार के लिए शिक्षा मंत्रालय की एक केंद्र प्रायोजित योजना है। यह योजना राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को रणनीतिक वित्त पोषण प्रदान करती है, इसका उद्देश्य पाठ्यक्रमों में सुधार, शिक्षक प्रशिक्षण, बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, रोजगार क्षमता में वृद्धि और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को बढ़ावा देना है।पीएम-उषा योजना का उद्देश् उच्च शिक्षा में समानता, पहुंच और उत्कृष्ट स्तर प्राप्त करना है।

पीएम उषा योजना के तहत इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर में 3.87 करोड़ के निर्माण कार्य, 65 हजार रूपये से नवीकरण कार्य, उपकरण खरीदी व सेटअप के लिए 96 लाख एवं 14 लाख 40 हजार रूपये से अन्य विभिन्न कार्य होंगे।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button