शैक्षणिक गुणवत्ता ही संस्था की पहचान :: आई पी मिश्रा
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के भूपेंद्र ने रचा इतिहास

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बी फार्म के छात्र भूपेंद्र कुमार ने इंडियन एयर फोर्स मेडिकल असिस्टेंट फार्मा की परीक्षा में पूरे देश में फर्स्ट रैंक प्राप्त की है।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने कहा कि किसी संस्था की पहचान वहां के विधार्थियों एवं शैक्षणिक गुणवत्ता से होती है। शंकराचार्य समूह की संस्थाओं ने अपनी गुणवत्ता और विधार्थियों के विश्वास पर ही कार्य किया है।जिसका परिणाम है कि यहां के विद्यार्थी देश में ही नहीं विदेश में भी अच्छे पदों पर कार्य कर रहे है।भूपेंद्र कुमार की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने विधार्थियों को इससे प्रेरणा लेने का आव्हान किया।
श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज की प्राचार्य डॉ स्वर्णली दास पॉल ने बताया कि भूपेंद्र कुमार ने उन्हीं के कॉलेज से स्नातक उपाधि प्राप्त की है और प्रारंभ से मेहनती और मेधावी था है। डॉ पॉल ने बताया कि यह परीक्षा दो चरणों में होती है।पहले चरण में फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होना होता है।इसके बाद लिखित परीक्षा होती है। एयर फोर्स में मेडिकल असिस्टेंट फार्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।नर्सिंग,फर्स्ट एड,वार्ड और डिस्पेंसरीज का प्रबंधन और सुपरविजन करना होता है।विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा, कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट, डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी एवं प्राध्यापकों ने भूपेंद्र कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दी है।




