कोहरे ने बाधित किया T20 मैच: लखनऊ में भारत–अफ्रीका का चौथा गेम रद्द

लखनऊ
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचौं की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना था. लेकिन घने कोहरे के चलते टॉस नहीं हो सका और आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
टॉस का समय 6.30 बजे था. लेकिन भयानक कोहरे के चलते टॉस में देरी हुई. इसके बाद 9.30 तक मैच को कराने की कोशिश की गई. लेकिन कोहरा बढ़ता ही गया. 6 बार अंपायर मैदान में पहुंचे और उन्होंने मैच शुरू कराने की संभावना तलाशी. राजीव शुक्ला भी मैदान पर पहुंचे. लेकिन 3.30 घंटे की कोशिश के बाद भी मैच नहीं शुरू हो सका. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. अब अहमदाबाद में होने वाला मैच सीरीज के लिहाज से अहम होगा.
वर्ल्ड कप से पहले अब केवल 6 मैच
टी20 विश्व कप में अब दो महीने से भी कम समय बचा है. 7 फरवरी से विश्वकप का अभियान शुरू हो जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया को अब केवल 6 टी20 मैच खेलने हैं. एक मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ और बाकी 5 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ. ऐसे में ये मैच रद्द होना, टी20 विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से भी एक बड़ा झटका है.
कोहरे की वजह से पहली बार रद्द हुआ इंटरनेशनल मैच
घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रद्द कर दिया गया. भारतीय टीम की जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने की उम्मीद में बड़ी संख्या में दर्शक इकाना स्टेडियम पहुंचे थे और दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की आस लगाए बैठे थे.
हालांकि, कोहरा इतना घना था कि अंपायरों ने छह बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला किया कि मैच के लिए हालात अनुकूल नहीं हैं. मुकाबला रद्द किए जाने तक दोनों टीमें अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में ही मौजूद थीं, क्योंकि तब तक तापमान भी काफी गिर चुका था. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ जब कोहरे की वजह से कोई मैच रद्द किया गया?
जानें कब-कब कोहरे के चलते रद्द हुआ मैच
इससे पहले भी ऐसा एक वाकया 1998 में फैसलाबाद में देखने को मिला था, जब पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच को कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा था. सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान फैसलाबाद में दोनों टीमों का स्वागत घने कोहरे ने किया था. दृश्यता इतनी कम हो गई थी कि दूसरे दिन के बाद अगली सुबह अधिकांश खिलाड़ी मैदान तक नहीं पहुंचे.
कोहरे के चलते टॉस में हुई देरी तो BCCI पर भड़के फैन्स
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच रद्द होने के बाद नाराज प्रशंसकों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह मुकाबला घने कोहरे की चादर से स्टेडियम परिसर ढक जाने के कारण प्रभावित हुआ, जिसके चलते अधिकारियों को टॉस को अनिश्चितकाल के लिए टालना पड़ा.
खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अंपायरों ने किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेने का फैसला किया, क्योंकि दृश्यता बेहद खराब हो चुकी थी. वहीं, स्टेडियम में मौजूद दर्शक निराश नजर आए और उन्होंने सर्दियों के चरम मौसम के दौरान उत्तर भारत के किसी शहर में अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने के बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाए. कई प्रशंसकों का मानना था कि बोर्ड को इस समय उत्तर भारत में नियमित रूप से पड़ने वाले मौसम संबंधी हालात का अंदाजा पहले ही लगाना चाहिए था.
फैन्स ने उठाए बीसीसीआई पर सवाल
सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत के कई राज्य भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में रहते हैं, क्योंकि पूरे उत्तरी गोलार्ध में तापमान तेजी से गिरता है. उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में शामिल लखनऊ में दिसंबर के पहले सप्ताह से ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके कारण रात और सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो जाती है.
डेल स्टेन ने जताई चिंता
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा कमेंटेटर डेल स्टेन ने लखनऊ की परिस्थितियों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि मैच से एक दिन पहले ही दृश्यता बेहद खराब थी. स्टेन ने कहा कि मंगलवार रात करीब 8 बजे जब वह बाहर निकले, तो उन्हें 20 मीटर आगे तक भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था. उनकी टिप्पणी ने एक बार फिर यह रेखांकित कर दिया कि सर्दियों में लखनऊ जैसे शहर में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करना कितना चुनौतीपूर्ण है.
19 दिसंबर को अहमदाबाद में मैच
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मैच 19 दिसंबर यानी शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. ऐसे में अहमदाबाद में होने वाला मैच सीरीज जीत के लिहाज से जहां टीम इंडिया के लिए अहम होगा. वहीं मेहमान टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.
गिल भी हुए इंजर्ड
इस मैच के रद्द होने के साथ ही भारत के लिए एक और बुरी खबर लखनऊ से आई. टीम के उपकप्तान और खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल फिर से इंजर्ड हुए हैं. उन्हें पैर में चोट लगी है. एक महीने में ये दूसरी बार है जब गिल इंजर्ड हुए हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में उन्हें गले में चोट लगी थी. जिसके चलते वह टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. टी20 सीरीज में उनकी वापसी हुई थी. लेकिन बल्ला खामोश ही रहा.




