सरस्वती विहार अग्रेंजी माध्यम स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

भिलाई-सरस्वती विहार अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल,हाउसिंग बोर्ड में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 17 एवं 18 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया गयाIइस वर्ष वार्षिकोत्सव की थीम को “EKता 2025-26” का नाम दिया गया। प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रवण कुमार उपस्थित थेIदुसरे दिन पवन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में तथा कमल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थेI विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत माँ सरस्वती वंदना के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अरविन्द मिश्रा ने शिक्षा की महत्ता को बतायाIपवन अग्रवाल ने संस्कारित शिक्षा देने के लिए सरस्वती विहार स्कूल की सराहना कीI

प्रधानाचार्या श्रीमती मिठू चंदा द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने विद्यालय में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए महावीर बाल कल्याण समिति का आभार व्यक्त किया। सचिव विजय चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा,संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन देना ही हमारा लक्ष्य है। कोषाध्यक्ष रामजी साहू ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

छात्र छात्राओं द्वारा श्री गणेश वंदना, शिवाजी महाराज नृत्य नाटिका, एकलव्य नाट्य, भागंडा,छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, राजस्थानी लोकनृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्यारहवी के छात्र छात्राओं द्वारा रामायण की व बारहवीं की छात्राओं द्वारा माँ काली की नृत्य नाटिका की प्रस्तुति कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे।
अपनी अपनी कक्षा में अव्वल आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। प्राचार्या श्रीमती मिठू चंदा, समिति सदस्य शंभू नाथ शाहा, दिनेश पुरवार ने बोर्ड परिक्षाओं में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को नगद राशि देकर पुरुस्कृत किया। उपाध्यक्ष बी.के.दत्ता द्वारा प्राचार्या मिट्ठू चंदा व सचिव विजय चौधरी का शाल व श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभावान खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।




