श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में जनस्वास्थ्य और स्वच्छता पर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में विज्ञान संकाय के द्वारा जनस्वास्थ्य और स्वच्छता पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की गई।जिसमें बी एस सी प्रथम सेमेस्टर के 110 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए गए। लाइफ साइंस की विभागाध्यक्ष डॉ निहारिका देवांगन ने बताया कि वर्तमान परिवेश में जीवन को स्वस्थ रखने,बीमारियों की रोकथाम,संक्रामक रोगों से बचाव प्रबंधन की महती आवश्यकता है। हमें स्वच्छ वातावरण के लिए साफ हवा,पानी,साफ सफाई के लिए प्रयास करना होगा।
इसके लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ ही सामुदायिक प्रयास भी होने चाहिए।इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भी विधार्थियों के बीच जागरूकता बढ़ाना है।संयोजक निकिता चंद्राकर ने बताया कि प्रदर्शनी से विधार्थियों जहां विषय का ज्ञान मिला ही साथ ही उनकी रचनात्मक प्रतिभा ,कम्युनिकेशन स्किल, आत्मविश्वास को भी बढ़ावा मिलता है।विधार्थियों को 9 समूह में बाटा गया था,प्रत्येक समूह अपने विषय को मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर उसका विश्लेषण किया।
जिन प्रमुख विषयों पर मॉडल बनाए गए थे उनमें आदर्श हैंड वॉश तकनीक,टीकाकरण,फायर सेफ्टी,रोड एक्सीडेंट,रक्तदान,हृदय और श्वांश संबंधी जानकारी,फाइबर युक्त भोजन के लाभ,मधुमेह,आदि थे।विश्वविद्यालय के डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी एवं भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर श्रेष्ठ 3 समूह के प्रतिभागियों का चयन किया जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




