राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

व्लादिमीर पुतिन पर हमले से नाराज डोनाल्ड ट्रंप, क्या यूक्रेन युद्ध थमने की आखिरी उम्मीद टूटी?

मॉस्को 

रूस-यूक्रेन जंग का शोला भड़क उठा है. रूस-यूक्रेन युद्ध में एक बड़ा ट्विस्ट आया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर बड़ा ड्रोन अटैक हुआ है. व्लदामीर पुतिन को नींद में ही उड़ाने की साजिश थी. यही कारण है कि 28-29 दिसंबर 2025 की आधी रात पुतिन के नोवगोरोद स्थित आवास पर 91 ड्रोनों से हमला हुआ. मगर हमले की यह साजिश नाकाम हो गई. हमले की शक की सूई सीधे यूक्रेन पर गई है. जिस तरह से पुतिन पर 91 ड्रोन से अटैक हुआ, उससे साफ लग रहा है कि जंग को रुख बदलने की यूक्रेन ने पूरी कोशिश की थी. हालांकि, रूस ने यूक्रेन के प्लान को फेल कर दिया. इस अटैक से पुतिन गुस्से से लाल हैं. वह प्रतिशोध की आग में जल रहे हैं. अब सवाल यह है कि पुतिन क्या जवाबी हमला करेंगे? अगर हां, तो फिर रूस के जवाबी हमले में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बच पाएंगे? इस अटैक से युद्ध के और तेज होने के आसार हैं. इससे पूरी दुनिया समेत डोनाल्ड ट्रंप भी चिंतित हैं.

पुतिन के आवास पर ड्रोन अटैक पर रूस ने सीधे यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि यूक्रेन ने उत्तरी रूस में स्थित राष्ट्रपति आवास पर लंबी दूरी के ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. रात के समय लंबी दूरी वाले ड्रोन दागे गए, जिन्हें रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया. सूत्रों की मानें तो यह सब कुछ रात के समय हुआ. पुतिन मॉस्को के अपने घर में सो रहे थे. तभी यूक्रेन ने ड्रोन से हमला करने की कोशिश की. ड्रोन में विस्फोटक लगा था. लेकिन रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को गिरा दिया. बहरहाल, अभी पुतिन सुरक्षित हैं.

पुतिन और ट्रंप के बीच बातचीत

    पुतिन ने खुद इस अटैक की सूचना अमेरिका को भी दी है.
    पुतिन ने कहा कि यह हमला कायराना हरकत है. रूस इसका जवाब जरूर देगा. उन्होंने यूक्रेन को चेतावनी दी कि अब और नुकसान होगा.
    बहरहाल, यूक्रेन को जवाब देने के लिए रूसी सेना तैयार है. रूस अब इसका बदला लेने की कोशिश करेगा. रूसी सेना कीव पर हमला कर सककी है.
    अब जेलेंस्की का बंकर भी निशाने पर होगा.

    हालांकि, यूक्रेन इस अटैक से पल्ला झाड़ रहा है. जेलेंस्की ने इस अटैक को झूठा करार दिया है और कहा कि यह सब झूठ है.

बदला लेगा रूस?
विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को हुआ ड्रोन हमला कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका क्योंकि ड्रोन को मार गिराया गया था. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि रूस सही समय पर जवाब देने का अधिकार रखता है. लावरोव ने यूक्रेनी हमलों को कीव और उसके सहयोगियों द्वारा शांति वार्ता को पटरी से उतारने की कोशिश बताया. उन्होंने आगे कहा कि मॉस्को यूक्रेन के साथ शांति वार्ता पर अपना रुख बदलेगा, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के साथ शांति वार्ता जारी रहेगी. रूसी टीवी चैनलों के अनुसार, क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा, ‘पुतिन ने सोमवार को दोनों नेताओं के बीच हुई फोन कॉल में राष्ट्रपति आवास पर हमले के बारे में ट्रंप को बताया. राष्ट्रपति ट्रंप हैरान थे.’

यूक्रेन का प्लान कैसे ध्वस्त
सूत्रों का कहना है कि यूक्रेन इस जंग को जीतने के लिए सीधे शतरंज की खेल की तरह राजा को ही चेकमेट करना चाहता था. यूक्रेन सीधे पुतिन को खत्म करके युद्ध जीतना चाहता था. मगर यह साजिश फेल हो गई. अब पुतिन के बदले से जेलेंस्की को खौफ में होंगे. इस अटैक के बाद जेलेंस्की की सुरक्षा बढ़ा दी गई होगी. यूक्रेन की सेना अलर्ट पर होगी. रूस कभी भी बम-गोले बरसा सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध तीन साल से चल रहा है. ट्रंप इसे खत्म करने की कोशिशों में लगे हैं. मगर पुतिन पर हुए इस अटैक ने शांति की उम्मीदों को खत्म कर दिया है. रूस के बयान से साफ लग रहा है कि रूस इसका बदलेगा और ऐसा हुआ तो युद्ध की आग और भड़क सकती है.

ट्रंप ने कैसे रिएक्ट किया?
बहरहाल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस अटैक पर नाराजगी जताई है. उनकी व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात हुई है. पुतिन ने उन्हें साजिश के बारे में बताया. ट्रंप ने बताया कि पुतिन गुस्से से लाल हैं. ट्रंप ने कहा कि यह गलत समय है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि घर पर हमला करना गलत है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और यह एक बहुत नाज़ुक समय है. उन्होंने हालात को देखते हुए टॉमहॉक मिसाइलों को रोक दिया, क्योंकि यह हमला करने का सही वक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि एक बात आक्रामक रुख अपनाने की हो सकती है, लेकिन किसी के घर पर हमला करना बिल्कुल अलग बात है और फिलहाल ऐसा करना गलत है. ट्रंप ने यह भी कहा कि इस हमले को लेकर पुतिन काफी गुस्से में थे.

यूक्रेन जंग थमने की आखिरी उम्मीद भी टूटी?

रूस-यूक्रेन जंग की आग और भड़क सकती है. डोनाल्ड ट्रंप भी अब युद्ध की आग को नहीं बुझा पाएंगे. कारण कि रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन के घर पर बड़ा अटैक हुआ है. बीती आधी रात को पुतिन के नोवगोरोद स्थित आवास पर 91 ड्रोनों से हमला हुआ. इस अटैक के साथ ही यूक्रेन जंग थमने की आखिरी उम्मीद भी टूटती नजर आ रही है. इस अटैक से पुतिन गुस्से में हैं. वह अब बदले की आग में जल रहे हैं. ट्रंप भी काफी निराश हैं. यूक्रेन अब टारगेट पर है. इस तरह रूस-यूक्रेन युद्ध अब विनाशकारी मोड़ पर आ चुका है. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यह हमला सही नहीं था. ऐसा नहीं होना चाहिए था.

सबसे पहले जानते हैं कि क्या हुआ. दरअसल, 28-29 दिसंबर 2025 की आधी रात पुतिन के नोवगोरोद स्थित आवास पर 91 ड्रोनों से हमला हुआ. हालांकि, रूस के एयर डिफेंस ने सभी ड्रोनों को नष्ट कर दिया. इस अटैक में पुतिन को कुछ नहीं हुआ. वह पूरी तरह सेफ हैं. इस हमले के पीछे यूक्रेन को ही बताया जा रहा है. यूक्रेन के इस अटैक से पुतिन गुस्से से लाल हैं. रूस ने इसे सीधे तौर पर अपने राष्ट्रपति की हत्या की साजिश करार दिया है. हालांकि, यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने किसी भी प्रकार के हमले से इनकार किया है.

ट्रंप ने नाराजगी जताई
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर हुए हमले पर गहरी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि यह हमला बिल्कुल गलत समय पर हुआ है. इस घटना से यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की आखिरी उम्मीद भी टूट गई लगती है. डोनाल्ड ट्रंप ने खुद बताया कि पुतिन ने उन्हें फोन करके इस हमले की जानकारी दी. अब पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिकी हैं कि आगे क्या होगा.

ट्रंप और पुतिन ने फोन पर की बात
हमले के बाद ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बात की. पुतिन ने उन्हें सुबह-सुबह फोन किया और हमले के बारे में बताया. ट्रंप ने कहा कि पुतिन बहुत नाराज थे. उन्होंने ट्रंप से कहा कि यह हमला उनके लिए बड़ा झटका है. ट्रंप ने इस पर सहानुभूति जताई. उन्होंने कहा कि वह पुतिन के साथ हैं और इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. ट्रंप का मानना है कि यह हमला यूक्रेन युद्ध को और भड़का सकता है. पहले से ही युद्ध चल रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई थमने के कोई आसार नहीं दिख रहे थे. अब यह हमला सब कुछ और खराब कर सकता है.

ट्रंप का पूरा बयान क्या
ट्रंप ने क्या कहा? डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक, यह सही वक्त नहीं है. राष्ट्रपति पुतिन ने आज सुबह खुद फोन करके बताया कि उन पर हमला हुआ है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और यह एक बहुत नाज़ुक समय है. ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने हालात को देखते हुए टॉमहॉक मिसाइलों को रोक दिया, क्योंकि यह हमला करने का सही वक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि एक बात आक्रामक रुख अपनाने की हो सकती है, लेकिन किसी के घर पर हमला करना बिल्कुल अलग बात है और फिलहाल ऐसा करना गलत है. ट्रंप ने यह भी कहा कि इस हमले को लेकर पुतिन काफी गुस्से में थे.

और भड़केगी जंग की आग
दरअसल, यूक्रेन युद्ध अब दो साल से ज्यादा हो गया है. हजारों लोग मारे जा चुके हैं. शहर तबाह हो गए हैं. युद्ध के कारण लोग भूख और गरीबी से जूझ रहे हैं. ट्रंप ने चुनाव के समय कहा था कि वह युद्ध खत्म करवाएंगे. उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत कराने की कोशिश की. लेकिन अब पुतिन के घर पर हमला होने से सब कुछ उलट-पुलट हो गया. ट्रंप का भी मानना है कि हमला शांति की कोशिशों पर पानी फेर देगा. उन्होंने दुनिया के नेताओं से अपील की कि सब मिलकर इस समस्या को सुलझाएं. लेकिन फिलहाल युद्ध थमने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

रूस-यूक्रेन का क्या पक्ष?

रूस का दावा है कि 28–29 दिसंबर की रात यूक्रेन ने पुतिन के नोवगोरोद स्थित आवास पर 91 ड्रोन से हमला किया, जिसे एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया और अब रूस जवाबी कार्रवाई और बातचीत की नीति पर पुनर्विचार करेगा. वहीं, यूक्रेन ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि रूस कीव पर हमले की तैयारी के लिए माहौल बना रहा है.

यूक्रेन पर मंडरा रहा कैसा खतरा
अब यह यूक्रेन पर अटैक का खतरा मंडराने लगा है. अब रूस जवाब देगा. रूस के जवाब में टारगेट पर जेलेंस्की ही होंगे. अब सवाल है कि क्या जेलेंस्की बच पाएंगे? रूस के पास लंबी दूरी की मिसाइलें हैं. वे कीव को निशाना बना सकती हैं. हालांकि, जेलेंस्की का ठिकाना गुप्त है, लेकिन रूसी जासूसों के बारे में कौन नहीं जानता. बहरहाल, पुतिन के आवास पर अटैक की रूस ने जांच शुरू कर दी है. पुतिन ने सेना को आदेश दिया कि जवाबी कार्रवाई करें. अब यूक्रेन को रूस का आक्रोश झेलना ही होगा. हालांकि, यूक्रेन ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि रूस कीव पर हमले की तैयारी के लिए माहौल बना रहा है.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button