राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

10वीं की छात्रा ने बनाई खास जैकेट, जो खतरा महसूस होने पर कॉल और लाइव लोकेशन भेजेगी

रतलाम 

रतलाम-जावरा की एक साधारण-सी दिखने वाली छात्रा ने वो कर दिखाया है, जो बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स भी सिर्फ सोचते रह जाते हैं. दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली तनिष कुंवर सोलंकी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऐसा कमाल का आइडिया तैयार किया है, जिसने सीधे राष्ट्रीय स्तर तक दस्तक दे दी है.

तनिष का खास जैकेट मॉडल

तनिष ने Women Safety Jacket नाम का एक खास जैकेट मॉडल बनाया है. यह कोई आम जैकेट नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर जान बचाने वाला सुरक्षा कवच है. अगर किसी लड़की के साथ किडनैपिंग या किसी अनहोनी की आशंका होती है, तो यह जैकेट अपने आप माता-पिता को Live Location भेजेगा और कॉल भी लगाएगा. यानी खतरे की स्थिति में मदद तक पहुंचने में देर नहीं लगेगी.

इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में मॉडल शामिल

इस शानदार मॉडल का चयन इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में हुआ है. प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के 55 जिलों से आए करीब 250 छात्रों ने अपने-अपने मॉडल पेश किए थे, लेकिन तनिष का आइडिया सबसे अलग और असरदार साबित हुआ. अब यह मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा.

तनिष को यह आइडिया यूं ही नहीं आया. वह जब अपने छोटे भाई के साथ जावरा के पास एक गांव गई थी, तभी उसने अपनी आंखों के सामने एक बदमाश को एक बच्चे का अपहरण करने की कोशिश करते देखा. उस घटना ने तनिष के मन को झकझोर दिया. उसे लगा कि अगर आज वह बच्चा हो सकता है, तो कल वह खुद या उसकी कोई परिचित लड़की भी हो सकती है. बस यहीं से उसके दिमाग में महिला सुरक्षा को लेकर कुछ करने का जज़्बा पैदा हुआ.

तनिष ने मेहनत और लगन से इस जैकेट का मॉडल तैयार किया. यह मॉडल बताता है कि आज की छात्राएं सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज की समस्याओं को समझकर उनके समाधान भी ढूंढ रही हैं.

श्री महावीर जैन नेशनल स्कूल की छात्रा हैं तनिष

तनिष जावरा स्थित श्री महावीर जैन नेशनल स्कूल की छात्रा है. उसकी इस सफलता पर स्कूल के शिक्षकों, जिला शिक्षा अधिकारी और परिवार के लोगों ने गर्व और खुशी जताई है. खुद तनिष को भी पूरी उम्मीद है कि उसका यह मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर भी चयनित होगा और भविष्य में महिलाओं की सुरक्षा में बड़ा बदलाव ला सकेगा.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button