राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय

अनोखा क्रूज: 1.5 लाख रुपये में 11 दिन की ट्रिप, जहां जाने की पहली शर्त है कपड़े न पहनना!

मियामी

ये दुनिया अजीब लोगों और रंगों से भरी पड़ी है. अब सोशल मीडिया पर जो मामला वायरल है उसे जानने के बाद मुमकिन है कि आप अपना सिर पीट लें. जी हां, इन दिनों एक नेक्ड शिप की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से है जहां आपको एंट्री कपड़े पहनकर नहीं बल्कि कपड़े उतारकर मिलेगी. जी हां, इस क्रूज पर Gender Equality को इतनी जबरदस्त तरीके से तरजीह दी गई है कि आप भी हैरान रह जाएंगे. इतना ही नहीं, यहां आपको अपने कपड़ों के साथ साथ मोटा किराया भी देना होगा.

 मियामी से एक खास क्रूज लाइनर 11 दिनों की यात्रा पर रवाना होगा, लेकिन इसमें एक पेंच है. क्रूज जहाज पर सवार सभी 2300 मेहमान पूरी तरह से नग्न होंगे! जी हां, आपने ब‍िल्‍कुल सही पढ़ा है. इसके साथ ही इस ट्र‍िप को लेकर एक शर्त भी है. आइए इस विचित्र, मगर अनोखे क्रूज के बारे में आपको बताते हैं, जिसे ‘द बिग न्यूड बोट’ नाम दिया गया है.

कपड़े उतार कर ही मिलेगी एंट्री…चाहे मर्द हो या औरत

आपको बता दें कि न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों को बगैर कपड़ों के पार्टी करना पसंद है वो इस क्रूज पर आकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं.बेअर नेसेसिटीज नाम की एक पर्यटन कंपनी है जो बगैर कपड़ों के यात्रा करने और क्वालिटी टाइम बिताने की व्यवस्था लोगों के लिए करती है.आपको बता दें कि इस जहाज का नाम "द बिग न्यूड बोट" है. ये 968 फुट लंबा है जिस पर लोग पार्टी, लंच और डिनर तक कर सकते हैं. कपल को यहां खास तरजीह दी जाती है. सोशल मीडिया पर इस क्रूज की कई तस्वीरें वायरल हैं जिन पर लोग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि यहां कुछ नियम कायदे भी होते हैं. गेमिंग और स्विमिंग के वक्त आप कपड़े पहन सकते हैं. इसके अलावा लंच और डिनर के वक्त आपको प्राइवेट पार्ट कवर करने होंगे.

क्या है ‘बिग न्यूड बोट’ ट्रिप?
मियामी की एक न्यूडिस्ट ट्रैवल कंपनी, बेयर नेसेसिटीज द्वारा आयोजित ‘बिग न्यूड बोट’ ट्रिप नॉर्वेजियन पर्ल क्रूज शिप पर होती है, जिसमें लगभग 2300 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. इस क्रूज पर चढ़ने के लिए यात्रियों के पास वैध टिकट के अलावा एक अनिवार्य शर्त यह है कि उन्हें यात्रा के अधिकांश समय पूरी तरह न्‍यूड रहना होगा.

बेयर नेसेसिटीज के अनुसार, इस क्रूज ट्रिप का उद्देश्य लोगों को सामाजिक नग्नता के डर से मुक्त करना और उन्हें धूप और समुद्र का आनंद लेते हुए एक आरामदायक और सुखद यात्रा का अनुभव कराना है.

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर इस क्रूज की तस्वीरें वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इसका समर्थन किया तो कई ने इसे गलत ठहराया. एक यूजर ने लिखा…अरे बाप रे पैसों के साथ साथ ये लोग तो इज्जत भी मांग रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा…ये क्या फूहड़पन है. कोई सैर करने के लिए कपड़े क्यों उतरवाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बाहरी लोगों के लिए अस तरह का रहन सहन आम है. किसी को अगर दिक्कत है तो ना जाए.

क्रूज यात्रा कब शुरू होगी?
जानकारी के अनुसार, ‘बिग न्यूड बोट’ क्रूज 3 फरवरी 2026 को मियामी से रवाना होगी और 11 दिनों की “बेयर-डाइस” यात्रा पर कैरिबियन के कई द्वीपों जैसे बहामास के ग्रेट स्टिरप के, सेंट लूसिया और सेंट मार्टेन की यात्रा करेगी.

इस अनोखे न्यूडिस्ट अनुभव के अलावा, यात्रियों को क्रूज पर कई मजेदार गतिविधियों का आनंद मिलेगा, जैसे एलईडी पार्टियां, टैलेंट शो और फ्रेंडली स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं. नॉर्वेजियन पर्ल में एक बॉलिंग एली, रॉक क्लाइम्बिंग वॉल, 16 प्रकार के डाइनिंग ऑप्‍शन 14 बार हैं, जिनमें एक व्हिस्की लाउंज भी शामिल है, जिनका यात्री आनंद ले सकते हैं.

क्या अभद्र व्यवहार को रोकने के लिए कोई नियम हैं?
क्रूज ने अपने यात्रियों के अभद्र व्यवहार और सार्वजनिक अश्लीलता को रोकने के लिए कुछ नियम निर्धारित किए हैं. यात्री समुद्र में या बंदरगाह पर होने पर डेक या बुफे जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों में नग्न हो सकते हैं. हालांकि, जब क्रूज बंदरगाह पर रुका होता है, तो यात्रियों को कपड़े पहनना अनिवार्य है.

जैसे ही जहाज बंदरगाह से रवाना होता है, यात्री फिर से कपड़े उतार सकते हैं. यात्रियों को भोजन कक्ष में भोजन करते समय भी कपड़े पहनना आवश्यक है. इसके अलावा, पूल और डांस क्षेत्र में फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है, जबकि अनुचित स्पर्श और अश्लील काम सख्त वर्जित हैं और इसके परिणामस्वरूप जहाज से उतारा जा सकता है.

किसी को अनुचित तरीके से टच करना मना है
बेयर नेसेसिटिज़ ने स्पष्ट किया है कि उसके अनड्रेस्ड क्रूज का अनैतिक संबंध जैसी चीज से कोई लेना-देना नहीं है. यदि कोई स्विंगर अनुभव की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए उपयुक्त क्रूज नहीं हैं. यहां किसी अन्य व्यक्ति के शरीर को टच करना या अनुचित तरीके से छूने पर प्रतिबंध है.
  
इस जहाज पर खुले तौर पर यौन गतिविधि में शामिल होना या किसी से ऐसी आग्रह करने पर पूर्णत: प्रतिबंध है. इसके अलावा जहाजों के पूल और डांस हॉल के आसपास कई "नो फोटो जोन" भी हैं. यहां बिना कपड़ों के समुद्री यात्रा का लुत्फ उठाने वाले लोगों को तस्वीरें लेने से प्रतिबंधित किया गया है.  

जहाज पर इन मौकों पर कपड़ा पहनना है जरूरी
जहाज के भोजनालयों के सामने साफ-साफ लिखा है. इन सभी जगहों पर कैज़ुअल कपड़े पहनना जरूरी है. डाइनिंग रूम में बाथरोब पहनने की अनुमति नहीं है. हालांकि, सेल्फ सर्विस बुफे के दौरान कपड़ा पहनना जरूरी नहीं है. 

क्रूज लाइन इस बात पर भी जोर होता है कि जब जहाज किसी बंदरगाह पर खड़ा हो तब यात्री पूरे कपड़े पहनकर रखे. या फिर जब किसी तट पर जहाज रुका हो और स्थानीय लोग जहाज देखने के लिए आएं, तो यात्री अपने कपड़े पहने रखे. 

ट्र‍िप की कीमत कितनी है?
विवरण के अनुसार, 11-दिन की राउंड ट्रिप, जिसमें अरूबा, बोनेयर, कुराकाओ, जमैका और ग्रेट स्टिरप के द्वीपों की यात्रा शामिल है और इसकी कीमत $2,000 (लगभग ₹1.6 लाख) प्रति व्यक्ति से शुरू होती है.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button