छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

विधायक रिकेश ने शुरू की किफायती दर पर वेंटीलेटर एम्बुलेंस सेवा, भिलाईयंस को समर्पित

भिलाई नगर – छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वेंटिलेटरयुक्त एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाई है। सेन ने बताया कि यह वेंटिलेटर एम्बुलेंस क्षेत्रवासियों के लिए किफायती दर पर आईसीयू टीम के साथ उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वेंटिलेटर-युक्त एम्बुलेंस न होने से कई गंभीर दिक्कतें होती थीं खासकर उन मरीजों के लिए जिन्हें सांस लेने में समस्या हो और जो गंभीर रूप से घायल हों। भिलाई के मरीज को शिफ्ट करने में अक्सर बाहर से वेंटिलेटरयुक्त एम्बुलेंस मंगानी पड़ती जिससे मनमाना किराया और काफी समय भी बेकार जाता था।वैशाली नगर विधानसभा में वेंटिलेटरयुक्त एम्बुलेंस सुविधा होने से किफायती किराये पर मरीज गंतव्य तक समय पर पहुंच सकेगा।

वेंटीलेटर एम्बुलेंस के लिए लोग वैशाली नगर विधायक कार्यालय द्वारा जारी नंबर 8770528839 तथा जीवरानी देवी वेलफेयर सोसाइटी 6262888851, 6262888852 के माध्यम से सम्पर्क कर किफायती दर पर एम्बुलेंस सुविधा ले सकेंगे।यह वेंटिलेटर एम्बुलेंस भिलाई-दुर्ग में 2100 तथा 5100 रूपये में राजधानी रायपुर तक सेवा देगी। अन्य राज्यों के हॉस्पिटल रेफर होने पर भी लोगों को किफायती किराये पर चिकित्सकीय टीम के साथ उपलब्धता के आधार पर प्रदान की जाएगी।

रिकेश ।सेन ने कहा कि वेंटिलेटर-युक्त एम्बुलेंस एक चलती-फिरती गहन चिकित्सा इकाई के रूप में काम करती है। इसमें मरीज को रास्ते में ही स्थिर किया जा सकता है। वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस एक मोबाइल आईसीयू की तरह है, इसमें पोर्टेबल वेंटिलेटर, इसीजी मॉनिटर, पल्स ऑक्सीमीट और ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे जीवन रक्षक उपकरण हैं। साथ ही दवाएं, ऑक्सीजन सप्लाई और प्रशिक्षित क्रिटिकल केयर पैरामेडिकल स्टाफ़ व नर्स भी मौजूद होंगी जो गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जाते समय निरंतर श्वसन सहायता और निगरानी प्रदान करते रहेंगें ताकि ऑक्सीजन की कमी न हो और समय पर मरीज को इलाज मिल सके।

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button