श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में युवा दिवस पर हुये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

भिलाई-स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके विचारों को आत्मसात करने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा दिवस के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने कहा कि 12 जनवरी को हर वर्ष स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है,इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को स्वामी जी के प्रेरक प्रसंगों से परिचित कराना और युवा शक्ति को अभिप्रेरित करना है।
पत्रकारिता विभाग के डॉ संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रवादी,सांस्कृतिक और युवा चेतना से ओतप्रोत विचार आज भी समाज और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने भी अपने विचार साझा किए।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




