व्यापार जगत

शेयर बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 353 अंक लुढ़का

मुंबई

शेयर मार्केट में मंगलवार को भूचाल आ गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों बुरी तरह धड़ाम हो गए। सेंसेक्स 1065.71 की गिरावट के साथ 82,180.47 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 में 353 अंकों की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ निफ्टी 25,232.50 अंक पर बंद हुआ। इस गिरावट से निवेशकों के एक दिन में करीब 9 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

शेयर मार्केट में सुबह से ही गिरावट रही। सुबह के सत्र में बिकवाली का दबाव बढ़ा और प्रमुख सूचकांक दो महीने के निचले स्तर पर आ गए। सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों के मिले-जुले नतीजों और वैश्विक व्यापार को लेकर अनिश्चितता के साथ-साथ विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने बाजार की चाल को धीमा कर दिया। बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये घटकर 456 लाख करोड़ रुपये रह गया। यह लगातार दूसरे दिन की गिरावट थी, जो कंपनियों के मिले-जुले नतीजों, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक व्यापार संबंधी चिंताओं के बीच बाजार की नाजुक स्थिति को दर्शाती है।

मार्केट में गिरावट के 5 कारण

1. आईटी शेयर लुढ़के
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) शेयरों पर बिकवाली का सबसे ज्यादा असर हुआ, जिससे प्रमुख सूचकांक दो महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गए। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2% गिर गया और दिन का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा। इस सेक्टर के सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। विप्रो के शेयर लगभग 3% गिर गए। LTIMindtree के शेयर लगभग 6% लुढ़क गए। कंपनी ने तिमाही मुनाफे में गिरावट की सूचना दी थी, जिसका कारण नए श्रम कानूनों का एकमुश्त प्रभाव बताया गया।

2. वैश्विक अनिश्चितता और टैरिफ
वैश्विक अनिश्चितता और टैरिफ के कारण भी दुनियाभर के बाजार में गिरावट आई। इससे भारतीय मार्केट पर भी दबाव बढ़ा। जापान को छोड़कर एशिया-प्रशांत शेयरों का MSCI का सबसे व्यापक सूचकांक 0.3% गिर गया। यह गिरावट तब आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ के आठ सदस्य देशों पर नए टैरिफ लगाने की धमकी दी। अमेरिका का यह कदम ग्रीनलैंड पर अधिक नियंत्रण हासिल करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जिसे निवेशक अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापारिक संबंधों में फिर से दरार के रूप में देख रहे हैं।

3. विदेशी निवेशकों की बिकवाली
विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते भी बाजार में गिरावट आई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार दसवें सत्र में इक्विटी की शुद्ध बिकवाली की। सोमवार 19 जनवरी को FIIs ने लगभग 3,263 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह वैश्विक व्यापार और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच उनकी सतर्कता को दर्शाता है।

4. सुरक्षित संपत्तियों की ओर झुकाव
कीमती धातुओं में तेज उछाल ने वैश्विक बाजारों में बढ़ती जोखिम से बचने की प्रवृत्ति का संकेत दिया। जैसे-जैसे व्यापार तनाव बढ़ा, निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर भागे। मंगलवार को सोना पहली बार 4,700 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया, जबकि चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बनी रही। यह तब हुआ जब ट्रंप ने यूरोपीय सहयोगियों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिससे वैश्विक भावना और खराब हो गई।

5. तकनीकी संकेतक बाजार
तकनीकी संकेत बताते हैं कि भले ही प्रमुख सूचकांकों को निकट अवधि में कुछ सहारा मिला हो, लेकिन बाजार की समग्र संरचना कमजोर बनी हुई है। विश्लेषकों ने ऐसे प्रमुख स्तरों को उजागर किया है जो यह निर्धारित कर सकते हैं कि हालिया गिरावट स्थिर होगी या और गहरी होगी।

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button