व्यापार जगत

टैरिफ वॉर के बीच बर्गर किंग की बड़ी योजना: चीन और भारत में करेगा कारोबार

नई दिल्ली

भारत में काफी पॉपुलर फास्ट फूड चेन में से एक बर्गर किंग भी है. यह अमेरिका की पुरानी और मशहूर बर्गर कंपनी है, जो यहां व्हॉपर, चिकन बर्गर, फ्रेंच फ्राइज और कोल्ड ड्रिंक्स जैसी चीजें बेचती है. लोग इसे मैकडॉनल्ड्स और केएफसी से तुलना करते हैं, क्योंकि ये तीनों ही क्विक सर्विस रेस्टोरेंट यानी क्यूएसआर सेक्टर में बड़े नाम हैं. बर्गर किंग भारत में 575 से ज्यादा आउटलेट्स चला रही है. ये दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई जैसे बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक फैली हुई है. कंपनी हर साल नए स्टोर खोल रही है और ग्रोथ पर फोकस कर रही है. भारत में बर्गर किंग चलाने वाली कंपनी रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया (आरबीए) अब नए हाथों में जा रही है. चाइनीज वोक ब्रांड की मालिक कंपनी इंस्पिरा ग्लोबल आरबीए में कंट्रोलिंग स्टेक ले रही है.

यह डील अमेरिका की पुरानी बर्गर कंपनी बर्गर किंग के भारत वाले ऑपरेटर को खरीदने जैसी है, क्योंकि बर्गर किंग अमेरिका की सबसे पुरानी और मशहूर ब्रांड्स में से एक है. अभी वैश्विक स्तर पर अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर चल रही है, ऐसे में यह डील काफी चर्चा में है. इस डील के तहत एवरस्टोन कैपिटल अपनी पूरी 11.26 प्रतिशत हिस्सेदारी इंस्पिरा ग्लोबल को बेच रही है. एवरस्टोन ने यह हिस्सेदारी अपने निवेश वाहन क्यूएसआर एशिया के जरिए रखी थी. इस बिक्री से एवरस्टोन को करीब 460 करोड़ रुपये मिलेंगे. डील ₹70 प्रति शेयर पर हुई है, जो बीएसई पर मंगलवार को बंद हुए ₹64 के क्लोजिंग प्राइस से लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा है.
1500 करोड़ का फ्रेश कैपिटल

इंस्पिरा ग्लोबल के प्रमोटर्स आयुष अग्रवाल और मधुसूदन अग्रवाल ने कंपनी में और पैसा लगाने का ऐलान किया है. वे ₹900 करोड़ इक्विटी शेयर के जरिए और ₹600 करोड़ वॉरंट के जरिए निवेश करेंगे. कुल मिलाकर यह करीब ₹1500 करोड़ का फ्रेश कैपिटल होगा. यह निवेश आरबीए में नए प्रमोटर के रूप में इंस्पिरा को मजबूत बनाएगा और कंपनी को ग्रोथ के लिए पैसा मिलेगा. इस डील से ओपन ऑफर भी ट्रिगर होगा, जिसमें पब्लिक शेयरहोल्डर्स को भी शेयर बेचने का मौका मिलेगा. आरबीए भारत और इंडोनेशिया में बर्गर किंग चलाती है. इंडोनेशिया में पोपाइज ब्रांड भी उसी के पास है. भारत में बर्गर किंग के 575 से ज्यादा आउटलेट्स हैं. यह मैकडॉनल्ड्स और केएफसी जैसी बड़ी कंपनियों से सीधा मुकाबला करती है. फास्ट फूड सेक्टर में अभी उपभोक्ता खर्च कम होने से स्लोडाउन चल रहा है, लेकिन इंस्पिरा ग्लोबल को भरोसा है कि यह सेक्टर हाई ग्रोथ वाला है.

60 से 80 नए रेस्टोरेंट्स खोलने की प्लानिंग

इंस्पिरा ग्लोबल का फूड एंड बेवरेज हिस्सा लेनेक्सिस फूडवर्क्स पहले से ही 45 से ज्यादा शहरों में 250 से अधिक चाइनीज वोक रेस्टोरेंट्स चला रहा है. आयुष अग्रवाल ने कहा कि यह निवेश उनकी कंज्यूमर बिजनेस पर फोकस को मजबूत करेगा और हाई-ग्रोथ क्यूएसआर सेक्टर में मौजूदगी बढ़ाएगा. वे ब्रांड को अच्छे से संभालने, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और स्मार्ट कैपिटल यूज पर जोर देंगे.

यह डील आरबीए को नई एनर्जी देगी. कंपनी हर साल 60 से 80 नए रेस्टोरेंट्स खोलने की प्लानिंग कर रही है. आने वाले सालों में आउटलेट्स की संख्या बढ़ाकर 800 तक पहुंचाने और ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 70 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य है. एवरस्टोन कैपिटल ने सालों पहले निवेश किया था और अब एग्जिट कर रही है. इंस्पिरा ग्लोबल के आने से बर्गर किंग भारत में और तेजी से फैल सकती है. आम लोग अब देखेंगे कि क्या बर्गर किंग के आउटलेट्स बढ़ेंगे और नई चीजें मिलेंगी. यह डील फास्ट फूड मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकती है.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button