मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2026: 2158 पदों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि

पटना
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा निकाली गई 2158 पदों की बंपर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, 22 जनवरी 2026 है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्रदेश के स्वास्थ्य, आयुष और पशुपालन विभागों में ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के पदों को भरा जाएगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अपना फॉर्म नहीं भरा है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे सर्वर पर अंतिम समय के दबाव से बचने के लिए तुरंत आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
वैकेंसी डिटेल्स-
इस भर्ती अभियान के तहत सबसे ज्यादा नियुक्तियां चिकित्साधिकारियों के पदों पर की जाएंगी। कुल 2158 पदों में से 1910 पद अकेले चिकित्साधिकारियों के लिए आरक्षित हैं।
आयुष विभाग: आयुर्वेद निदेशालय के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुर्वेद और यूनानी) के 884 पदों पर भर्ती होगी। इसके अतिरिक्त, चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के 168 और चिकित्साधिकारी (यूनानी) के 25 पद भरे जाएंगे।
पशुधन विभाग: पशुओं के बेहतर इलाज के लिए 404 पशुचिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।
होम्योपैथी: होम्योपैथी निदेशालय में 265 होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी और श्रम विभाग के तहत 7 पदों पर भर्ती होगी।
दन्त स्वास्थ्य: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 157 दन्त सर्जनों के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
अन्य महत्वपूर्ण पद: परिवार कल्याण महानिदेशालय के तहत 221 स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में 26 औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
पात्रता और आयु सीमा
शैक्षणिक योग्यता: अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं। मुख्य रूप से एमबीबीएस, बीडीएस, बीवीएससी, या आयुर्वेद/यूनानी/होम्योपैथी में डिग्री अनिवार्य है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के लिए समाजशास्त्र या संबंधित विषयों में मास्टर डिग्री आवश्यक है।
रजिस्ट्रेशन: चिकित्सा पदों के लिए संबंधित कौंसिल (जैसे यूपी मेडिकल/डेंटल/पशु चिकित्सा परिषद) में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें और शुल्क
उम्मीदवारों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य है। बिना ओटीआर नंबर के आवेदन पूरा नहीं किया जा सकता।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 105 रुपये
एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक: 65 रुपये
दिव्यांग (PH): 25 रुपये
सुधार का अवसर: यदि आवेदन में कोई त्रुटि हो जाती है, तो आयोग ने 29 जनवरी 2026 तक 'करेक्शन विंडो' खुली रखी है, ताकि छात्र अपनी जानकारी सही कर सकें।




