शिक्षा

CSE की चमक कम, 2026 में इस BTech ब्रांच का उभार तय

धनबाद

IIT ISM Dhanbad Placement: IIT ISM Dhanbad बहुत ही फेमस इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट है. यहां से पढ़ाई करने वाले बीटेक और एमटेक में अच्छा पैकेज हासिल करते हैं. साल 2023-24 में बीटेक कोर्स में 69.97 परसेंट प्लेसमेंट मिला. MTech में 54.13 और MBA में 64.71 प्लेसमेंट मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां सीएस का प्लेसमेंट दूसरे कोर ब्रांच से कम रहा.
IIT ISM Dhanbad Placement: सीएस से ज्यादा दूसरे ब्रांच में मिला प्लेसमेंट

साल 2023-23 के प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, MTech में CSE का प्लेसमेंट सिर्फ 50 परसेंट रहा. इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट का प्लेसमेंट 76.47 परसेंट रहा. मैकेनिकल इंजीनियरिंग का प्लेसमेंट लगभग 70 परसेंट रहा और माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग का लगभग 80 परसेंट.

IIT ISM Dhanbad Placement: दूसरे ब्रांच का प्लेसमेंट शानदार

IIT Dhanbad में Electrical, Mechanical, Mining और अन्य Core Engineering ब्रांचों का प्लेसमेंट काफी अच्छा है. CSE के अलावा Core इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को भी अच्छी पैकेज ऑफर मिलते हैं.

4 साल के बीटेक कोर्स में साल 2023-24 में CSE ब्रांच का प्लेसमेंट 84 परसेंट रहा. सीएस ब्रांच के अलावा Mineral And Metallurgical Engineering, Mining Machinery Engineering, Petroleum Engineering का प्लेसमेंट अच्छा रहा. ऐसे में कहा जा सकता है कि 2026 में MME और PE जैसे ब्रांच का दबदबा रहने वाला है.

    Mineral And Metallurgical Engineering- 74.19 परसेंट
    Mining Machinery Engineering- 72.50 परसेंट
    Petroleum Engineering- 72.29 परसेंट

IIT ISM Dhanbad Top Recruiters: कौन हैं टॉप रिक्रूटर्स?

Google
Microsoft
Amazon
Accenture
Goldman Sachs
Reliance Industries

जेईई और गेट के आधार पर मिलेगा एडमिशन

ईआईटी (आईएसएम) धनबाद में न सिर्फ बीटेक, एमटेक के कोर्स कराए जाते हैं बल्कि MBA भी पढ़ाया जाता है. साथ ही साइंस और जीयोलॉजी के कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं. अच्छी पढ़ाई, बेहतरीन शिक्षक और शानदार प्लेसमेंट के लिए ये इंस्टीट्यूट फेमस है. बीटेक कोर्स में एडमिशन जेईई एडवांस के आधार पर मिलता है. एमटेक कोर्स के लिए गेट क्वालिफाई करना जरूरी है.

Dinesh Kumar Purwar

Editor, Pramodan News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button