
भिलाई-सरस्वती विहार स्कूल,हाउसिंग बोर्ड में, 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।शुरुवात प्रभात फेरी के साथ हुयी।जिसमें देशभक्ति से ओत-प्रोत ‘हमारा संविधान हमारी शक्ति है’, ‘विविधता में एकता’ एवं “हमें भारतीय होने पर गर्व है जैसे नारे लगाये गये। सचिव विजय चौधरी और भूतपूर्व सह सचिव ने भारतमाता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण किया।

विजय चौधरी ने अपने उदबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय महत्व के बारे में बताया।प्राचार्या श्रीमती मिठू चंदा ने अपने उदबोधन में कहा कि एक अच्छे नागरिक के रूप में अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी ईमानदारी से पालन करना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया। साथ ही, स्वच्छता, अनुशासन और शिक्षा के महत्व के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को मिठाइयां वितरित कीं गयीं।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।




