70 वार्डों के विभिन्न 140 स्थानों पर सफाई श्रमदान में आमजनों ने सहभागिता दर्ज की
रायपुर.
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केन्द्र सरकार के शहरी विकास विभाग और छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निदेर्शानुसार, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में 2-2 स्थानों पर सफाई की गई। इस प्रकार राजधानी के कुल 140 विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। सभी वार्ड में पार्षदगणों, जनप्रतिनिधियों, ग्रीन आर्मी सहित विभिन्न स्वयंसेवी, समाजसेवी संगठनों, स्वयंसेवकों, स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों, युवाओं, नगर पालिक निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों-कर्मचारियों सामाजिक कार्यकत्र्ताओं के साथ मिलकर आॅक्सीजोन पहुंचकर झाडू लगाकर कचरा एकत्रित कर स्वच्छता कायम कर आमजनों को स्वच्छ नगर का सकारात्मक सन्देश दिया।
इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर आयुक्त मयंक चतुवेर्दी, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग अध्यक्ष एवं पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद आकाश तिवारी उपस्थित थे। उन्होंने नागरिकों से कचरा सड़क, नाली, नाला,तालाब में नहीं डालने एवं सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके सफाई मित्र को देकर रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत बनाने का संकल्प लेने का पुन: आह्वान किया।