छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

लगातार जोगी कांग्रेस में प्रवेश का सिलसिला जारी,राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस से हुआ लोगों का मोहभंग

अहिवारा वि. सभा हुआ जोगीमय

जामुल-जोगी कांग्रेस की कार्यशैली से प्रभावित होकर पहले मुरमुंदा,अहिवारा तथा जामुल में 23सितम्बर को लगभग 1000 लोगों ने जोगी कांग्रेस में ऋषि टंडन प्रभारी अहिवारा वि. सभा एवं ईश्वर उपाध्याय संभाग अध्यक्ष दुर्ग के नेतृत्व में प्रवेश किया। इसी तरह दिनांक 01 october के दिन,रविवार को जेवरा सिरसा ब्लाक में लगभग 130 लोगों ने ऋषि टंडन और ईश्वर उपाध्याय की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। माननीय प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने “दस कदम गरीबी खतम” का नारा सिर्फ घोषणा पत्र में नहीं शपथपत्र देकर छत्तीसगढ़ से गरीबी खतम करने का संकल्प लिया है।पार्टी प्रवेश करने वाले सभी सदस्यों को गुलाबी गमछा पहनाकर स्वागत किया गया और 2023 के चुनाव में जोगी कांग्रेस को अहिवारा वि.सभा जिताने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जोगी छात्र संघ के पदाधिकारी उमेश निर्मलकर,संजय गुरूपंच,लिलेनद्र डड़सेना,अनुरुद्ध वर्मा,तिलेश सिन्हा,राजेश मधुकर,दुर्गा मांडले,गंगा राम ,ललित कुमार,गजेन्द्र कुमार, मुकेश ठाकुर, आशीष ठाकुर, शरद यादव,बसंत निषाद, तुषार कुमार,मुकेश राम, शरद यादव, नोहर यादव, धनेश, घनश्याम ढीमर,उमरा,रोशन, विक्रम नेताम, दिनेश ठाकुर,अमीत कुमार,विजय डड़सेना, कमल सिंग ,चरणदास साहू, झग्गर राम, ओमकार बंजारे, गुलशन यादव, डोमेन्द कुमार,भुनेश्वर निषाद, समीर साहू, चंदन कुर्रे, मोंटी यादव, देव कुमार, धनराज मांगे, संजय यदु, सुशांत राय ,नरेंद्र बंजारे, सुरेश देशलहरे, प्रकाश कुमार,भूषण बंजारे, पीलू साहू, पुसऊ राम, राजेश निषाद,रामनरेश यादव, जितेन्द्र गायकवाड़,कोमल देशमुख, मुकेश देशमुख,मनोज देशमुख, राजकुमार देशमुख,उमेश देशमुख, प्रेम साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

Dinesh Purwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button