गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक है-नीरज पाल

मुख्यमंत्री की धोषणा के अनुरूप निगम के 70 वार्डो मे विकास के कार्य प्रारंभ
भिलाईनगर-गांधी जी के बताए रास्ते पर चलकर समाज व व्यक्ति का उत्थान हो सकता है उनके विचार आज भी प्रासंगिक है। 2 अक्टूबर का दिन आने वाले समय में इसलिए भी याद किया जाएगा कि भिलाई निगम के 70 वार्ड में एक साथ विकास के कार्य प्रारंभ हुए है।महापौर नीरज पाल ने निगम मुख्य कार्यालय सुपेला प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने उद्बोधन में उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि निगम प्रांगण में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपने भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भिलाई के 70 वार्डो में विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की गयी थी और उसी के अनुरूप आज 17 करोड़ से अधिक के विकास कार्य प्रारंभ किये जा रहे है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जोन क्षेत्र में प्रभात फेरी निकली गयी और जोन कार्यालय में रंगोली उकेर कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके साथ ही संपूर्ण निगम क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमाओं के स्थलों पर साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया। स्वछता ही सेवा है पखवाड़ा के समापन अवसर पर नागरिको एवं कर्मियो को सफाई मित्र प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर सभापति गिरवर बंटी साहू, महापौर परिषद के सदस्य केशव चौबे, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, चंद्रशेखर गवई, रीता गेरा ,मालती ठाकुर,जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर,पार्षदगण आयुक्त रोहित व्यास अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, जोन आयुक्त एवं अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।