राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय
मुख्यमंत्री चौहान ने बरगद, गूलर और बेलपत्र के पौधे रोपे
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, गूलर और बेलपत्र के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर सुअभिव्यक्ति दीक्षित, वानी राव, राबिया और सर्वराजीव कपूर, श्रुत बजाज, अरुण पाण्डेय ने भी पौधे रोपे। ग्वालियर के एमडीपी फाउंडेशन के सर्वगगन जाधव, सुदीप भदाने, रवि गरुड़, श्याम बंसल और अमन व्यास ने पौध-रोपण किया। जन-प्रतिनिधि सर्वशंकरलाल शर्मा, रामपाल सिंह वर्मा, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, रमाशंकर पाण्डेय, शालिगराम पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय और राजकिशोर त्रिपाठी ने भी पौधे लगाए।