जिलेवार ख़बरें
कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक आज आएंगे, बस्तर व रायपुर में लेंगे बैठकें
रायपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक के राजू गुरुवार को रात्रि 9 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी, जगदलपुर में आयोजित स्थानीय कार्यकतार्ओं की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय ब्लाक अध्यक्ष, बीएल एवं सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 02 चित्रकूट, बस्तर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 7 बजे सर्किट हाउस, रायपुर पहुंचेंगे। 7 अक्टूबर को सुबह 10 राजीव भवन, रायपुर में आयोजित एलडीएम समन्वयक एवं जिला, शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे कांग्रेस कनेक्ट सेन्टर, रायपुर पहुंचकर एवं कार्यों की समीक्षा करेंगे। रात्रि 8.50 बजे रायपुर से हैदराबाद के लिये रवाना होंगे।