छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
गणेशोत्सव में “पूजा की थाली” बनी आकर्षण का केंद्र
भिलाई-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैलाश नगर स्थित दिलिप परिसर में गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ पारिवारिक माहौल में मनाई गयी.दिलीप परिसर के अध्यक्ष श्याम भोजक ने बताया कि प्रतिदिन कुछ न कुछ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.जिनमे भजन संध्या,गरबा,महिलाओ एवं बच्चो की नृत्य प्रतियोगिताये,नाटक प्रतियोगिताये शामिल थी.इन सभी कार्यक्रमों में परिसर में निवासरत लोगों ने सपरिवार भाग लिया और गणेश भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस बार गणेश पूजा में “आरती की थाली”विशेष आकर्षण का केंद्र थी.जिसमे महिलाये अपने अपने घरो से आरती के लिए थाली सजा कर लायी थी.परिसर के लोगो ने गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करने के बाद उनसे फिर अगले वर्ष आने की प्रार्थना की.